IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का रिश्ता अजीबो-गरीब रहा है. कभी कोई बड़ा खिलाड़ी ड्रॉफ्ट में शामिल होने के बावजूद नीलामी में न बिकने की वजह से चर्चा में रहता है. कभी कोई नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी बनकर चर्चा में रहता है तो कभी कोई किसी टीम का हिस्सा होने के बावजूद सीजन से अपना नाम वापस लेने की वजह से चर्चा में रहता है. ऐसा ही कुछ IPL 2024 की नीलामी से पहले हुआ है. बेन स्टोक्स के बाद अब राजस्थान को इस खिलाड़ी ने धोखा दिया है और इस सीजन खेलने से इनकार कर दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
IPL 2024 में नहीं खेलेगा ये दिग्गज
आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों को रिलीज और ट्रेड किए जाने की खबरों के बीच बड़ी खबर ये है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रुट (Joe Root) ने IPL 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. वे IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं लेकिन आगामी सीजन में वे गुलाबी जर्सी में नहीं दिखेंगे. पिछले सीजन में वे सिर्फ 3 मैच खेल पाए थे जिसकी 1 पारी में उनके बल्ले से 10 रन निकले थे.
Joe Root opts out of the IPL 2024. pic.twitter.com/5KvVdg73ft
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2023
पिछले सीजन ही आरआर से जुड़े थे जो रूट
जो रुट (Joe Root) एक अच्छे बल्लेबाज हैं और मध्य के ओवर्स में वे पारी को अच्छी तरह चलाने की क्षमता रखते हैं. साथ ही जरुरत पड़ने पर वे बड़े शॉट भी लगा सकते हैं. इसके बावजूद वे कई बार नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं. IPL 2023 से पहले हुई नीलामी में पहली बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ में खरीदा था. इस खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब रुट IPL 2024 में नहीं खेलेंगे ये खबर भी सुर्खियों में हैं.
इस दिग्गज ने भी लिया न खेलने का फैसला
जो रुट (Joe Root) से पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भी IPL 2024 में न खेलने का फैसला लिया था. इसकी वजह उन्होंने वर्क लोड मैनेजमेंट बताया था. हालांकि सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया है. IPL 2023 सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे स्टोक्स सिर्फ 2 मैच खेल सके थे और 15 रन उनके बल्ले से निकले थे जबकि विकेट एक भी नहीं मिला था. पूरे सीजन वे अनफिट रहे थे.
ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात, जीता दिल