IPL 2022: CSK ने दिल खोलकर मेगा ऑक्शन में की शॉपिंग, खरीदे 21 खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Know About Everything CSK After IPL Mega Auction 2022

IPL 2022 के लिए चली 2 दिन की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जहां कुछ खिलाड़ियों को दोबारा से हासिल किया तो वहीं कई युवा और अनकैप्ड प्लेयर्स को भी इस मेगा ऑक्शन में हिस्सा बनाया है. इस फ्रेंचाइजी ने नियमों के आधार पर कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ में कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ में, मोई अली को 8 और रूतुराज को 6 करोड़ में रिटने किया था. वहीं ऑक्शन में सीएसके (CSK) ने किन- किन खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा और कितना पर्स खर्च किया. इससे जुड़ी हर एक जानकारी आपको हम अपने इस आर्टिकल में बताएंगे.

मेगा ऑक्शन में 48 करोड़ का पर्स लेकर उतरी थी चेन्नई

CSK IPL Mega Auction 2022

दरअसल इस बार सभी पुरानी टीमों को ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी. वहीं नई टीमों को नीलामी से पहले 3-3 खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट करने की इजाजत दी गई थी. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिटेंशन खिलाड़ियों में 42 करोड़ का पर्स खर्च कर दिया था. ऐसे में नीलामी में टीम 48 करोड़ का पर्स लेकर उतरी थी. जिसमें दीपक चाहर को सबसे महंगी कीमत पर चेन्नई ने अपनी टीम से जोड़ा.

मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

सीएसके- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).

 मेगा ऑक्शन में कितने पैसे खर्च किए?

2 दिन के लिए चली लंबी नीलामी में CSK ने 45.5 करोड़ खर्च किए.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए मौजूदा पर्स वेल्यू कितनी है?

मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद अब चेन्नई टीम के पास कुल 2.95 करोड़ बचे हैं.

इस साल मेगा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

25 Players Bought CSK in IPL Auction 2022

बैटर्स- सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख बेस प्राइस), डेवोन कॉनवे (1.0 करोड़), रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), हरी निशांत (20 लाख बेस प्राइस)

आक्शन में खरीदे गए गेंदबाज- दीपक चाहर (14 करोड़) एडम मिल्ने (1.90 करोड़), राजवर्धन हंगेरकर, महीश तीक्ष्णा (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), मुकेश चौधरी (20 लाख), तुषार देशपांडे (20 लाख), केएम आसिफ (20 लाख), प्रशांत सोलंकी (1 करोड़ 20 लाख).

विकेटकीपर- अंबाती रायडू (6.75 करोड़), एन जगदीशन (20 लाख बेस प्राइस).

आलराउंडर- मिचेल सेंटनर (1.90 करोड़), शिवन दुबे (4 करोड़), ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), ड्वेन प्रीटोरियस (50 लाख), भगत वर्मा (20 लाख बेस प्राइस), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़).

यहां देखिए मेगा ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है CSK की टीम

CSK Full Team For IPL 2022

एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रूतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), एन जगदीशन, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, मिचेल सेंटनर, शिवन दुबे, भगत वर्मा, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, राजवर्धन हंगेरकर, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, हरी निशांत, प्रशांत सोलंकी, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने.

chennai super kings csk IPL 2022 IPL Mega Auction 2022