कोच्चि में आयोजित आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है। पैसों की कमी के चलते सीएसके ज्यादा खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगा सकी, लेकिन टीम ने सात नए चेहरों को अपने खेमे में शामिल किया है।
फ्रेंचाइजी ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है जिनको शायद ही कोई जानता है। नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी के पास दो विदेशी समेत सात खिलाड़ियों के स्लॉट खाली थे। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने बड़ी सूझबूझ से दांव खेला। तो चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को सीएसके ने अपने साथ जोड़ा और उसके लिए कितने पैसे खर्च किए। इसके अलावा ऑक्शन के बाद अब कैसे दिख रहा है चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड आइये देखते हैं।
इतने करोड़ रुपये लेकर ऑक्शन में उतरी थी CSK
इंडियन प्रीमियर लीग के चार बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी में बड़ी राशि के साथ प्रवेश नहीं किया। टीम के पर्स में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 20.45 करोड़ की रकम ही मौजूद थी। हालांकि इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने अपनी सूझबूझ के साथ खिलाड़ियों पर दांव लगाया और इस रकम में से डेढ़ करोड़ रुपये बचाए। दरअसल, फ्रेंचाइजी नीलामी से पहले ही रिटेन्शन में खिलाड़ियों पर कई रुपये खर्च कर चुकी थी। इसी वजह से उसको ऑक्शन में काफी सोच-समझकर खिलाड़ी खरीदने पड़े। टीम ने नीलामी में कुल सात खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा।
CSK ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
वहीं अगर बात करें कि आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले सीएसके ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया था तो आपको बता दें कि इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं। एमएस धोनी के अलावा फ्रेंचाइजी ने अंबाती रायडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे को रिटेन किया है।
इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने खेला दांव
मिनी ऑक्शन में सीएसके ने अपनी साथ सात खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें से अधिकतर अकैप्ड खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2023 के लिए सीएसके ने निशांत सिंधु (60 लाख), शेख रशीद (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख) और अजय मंडल (20 लाख रूपये) को अपने खेमे का हिस्सा बनाया है।
वहीं, बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे और काइल जैमिसन (1 करोड़) भी सीएसके के लिए आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसी के साथ बता दें किनीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे गए बेन सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, जबकि अजिंक्य को उनका बेस प्राइस यानी 50 लाख रुपये देकर टीम में शामिल किया गया है।
IPL 2023 के लिए CSK की टीम
एमएस धोनी, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, काइल जैमीसन, निशांत सिंधु, शेख रशीद, बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे, भगत वर्मा और अजय मंडल।
बल्लेबाजः डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), शेख रसीद, अजिंक्य रहाणे।
ऑलराउंडरः ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगवत वर्मा।
गेंदबाजः दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, माथीषा पाथिराना, प्रशांत सोलंकी, काइल जेमीसन।
इतनी रकम के साथ नीलामी में उतरी थी CSK
सीएसके के पर्स में आईपीएल 2023 निमली के लिए 20.45 करोड़ की रकम ही मौजूद थी।
ऑक्शन में कितने पैसे खर्च किए?
18.95 करोड़
CSK के लिए मौजूदा पर्स वेल्यू कितनी है?
1.50 करोड़