IPL 2025 खत्म होते ही CSK की फ्रेंचाइजी ने चुना नया कोचिंग स्टाफ, मोर्ने मोर्कल के भाई को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Published - 01 Jul 2025, 03:57 PM | Updated - 01 Jul 2025, 03:58 PM

Morne Morkel

Morne Morkel: हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की समापन हुआ है, जिसमें पांच बार की खिताब विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निम्न स्तर रहा था। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई, जिनकी कप्तानी में येलो आर्मी ने 5 ट्रॉफियां जीती थीं, लेकिन इस साल उनके अंडर भी टीम का प्रदर्शन साधारण ही बना रहा, जिसके चलते टीम अंक तालिका में निचले स्थान पर रही थी।

हालांकि, आईपीएल 2025 की समाप्ति के साथ ही सीएसके फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाया है और कोचिंग स्टाफ में बदलाव किए हैं। येलो आर्मी ने भारतीय टीम के बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के भाई को भी कोचिंग स्टाफ में बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

Morne Morkel के भाई को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के बड़े भाई एल्बी मोर्केल को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, एल्बी मोर्केल को संयुक्त राज्य अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की स्वामित्व वाली टेक्सास सुपर किंग्स में सहायक कोच नियुक्त किया है।

टीएसके टीम में सुधार के लिए एल्बी मोर्केल टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ मिलकर कार्य करेंगे और टेक्सास को एमएलसी इतिहास का पहला खिताब जिताने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। वहीं, एल्बी के अलावा एरिक सिमंस को भी फ्रेंचाइजी ने सहायक कोच के पद पर नियुक्त किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स का रह चुके हैं हिस्सा

मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के बड़े भाई एल्बी मोर्केल 2008 से 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। एल्बी ने इस दौरान टीम में न सिर्फ बल्लेबाजी ने धमाल मचाया था, बल्कि गेंदबाजी से भी विरोधी टीमों को पस्त किया था। इस प्रोटियाज खिलाड़ी ने अपने बलबूते टीम को कई बड़े और रोमांचक मैचों में जीत दिलाई थी, जिसमें साल 2011 का ऐतिहासिक मैच भी शामिल था।

साल 2012 में चेन्नई बनाम बेंगलुरु मैच में एल्बी मोर्केल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हारा हुआ मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया था। दरअसल, आईपीएल 2012 के 13वें मैच में बेंगलुरु की ओर से पारी का 18वां ओवर डालने आए विराट कोहली को एल्बी मोर्केल (Morne Morkel) ने 28 रन ठोक दिए थे, जिससे मैच हारा हुआ मैच येलो आर्मी की झोली में चला गया था। वहीं, एल्बी मोर्केल ने आईपीएल में कुल 91 मैच में 85 विकेट लिए थे और 3 अर्धशतक की मदद से 974 रन बनाए थे।

शानदार रहा है एल्बी मोर्केल का करियर

भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के बड़े भाई एल्बी मोर्केल ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2004 में एकदिवसीय और साल 2005 में टी20 डेब्यू किया था। वह काफी लंबे समय से टीम के लिए व्हाइट बॉल टीम में अहम खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे थे। जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे साल 2012 में न्यूजीलैंड और आखिरी टी20 मैच 2015 में भारत के खिलाफ खेला था।

उन्होंने प्रोटियाज के लिए 58 वनडे मैचों में 50 विकेट झटके हैं और दो अर्धशतक की मदद से 782 रन बनाए हैं। वहीं, 50 टी20 मैचों में उनके नाम 26 विकेट और 572 रन दर्ज है। वहीं, एकमात्र टेस्ट में उन्होंने एक विकेट और 58 रन बनाए हैं। बता दें कि एल्बी मोर्केल (Morne Morkel) ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

एल्बी मोर्केल के गेंदबाजी आंकड़े:

प्रारूपमैचइनिंग्सगेंदेंरनविकेटबीबी
टेस्ट121921321141/44
वनडे585220731899504/29
टी20ई5046647786423/12

एल्बी मोर्केल के बल्लेबाजी आंकड़े:

प्रारूपमैचइनिंग्सनॉट आउटरनउच्चतम स्कोरऔसत
टेस्ट11105858558
वनडे5843107829723.69
टी20ई5038115724321.18

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद भी स्टार प्लेयर को नहीं मिला वापसी का मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर