CSK ने खोज निकाला एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट! ऑक्शन खत्म होने के बाद खुद कोच ने किया नाम का ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
csk finds ms dhonis replacement tells who is going to become chennai captain

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में फैंस के उस सवाल का जवाब दिया है, जिसको जानने के लिए वह काफी बेताब हैं। आईपीएल 2024 ऑक्शन में रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों पर बोली लगाने के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में एमएस धोनी (MS Dhoni) का उत्तराधिकारी कौन है? साथ ही उन्होंने डेरिल मिचेल के प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया है। ऐसे में चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....

CSK के कोच ने आईपीएल ऑक्शन की योजना को लेकर दिया बयान

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आईपीएल नीलामी को लेकर कहा कि फ्रेंचाइजी ने अपनी भविष्य की योजना के मुताबिक खिलाड़ियों को खरीदा है। इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर भी बातचीत की और अपनी स्पष्टता जाहिर की. उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 

 ‘‘आपने किसे खरीदा यही नहीं बल्कि इसके पीछे आप जो योजना बनाते हैं वह भी मायने रखती है. मिचेल स्पष्ट रूप से एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. बेशक नर्वस थे. मैं खुश हूं कि हमारे लिए सब कुछ अच्छा रहा.’’

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

डेरिल मिचेल को बताया CSK के प्लान के लिए परफेक्ट 

Daryl Mitchell

स्टीफन फ्लेमिंग ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि डेरिल मिचेल उनकी योजनाओं के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। कोच ने दावा किया,

‘‘डेरिल एक अलग प्रकार का खिलाड़ी है लेकिन पिछले 18 से 24 महीने में उसके प्रदर्शन के कारण उसे इस प्रकार की कीमत मिली है. स्पिन खेलने की अपनी क्षमता के साथ वह प्रतिस्पर्धी है और वह एक उपयोगी गेंदबाज भी है. चेपक में हम उसे इस भूमिका में ढाल सकते हैं. अपने प्रदर्शन से वह हमारे योजनाओं में फिट बैठता है और हमारे लिए एक अच्छी खरीद है.’’

MS Dhoni के बाद कौन संभालेगा CSK की कमान? 

CSK

जब स्टीफन फ्लेमिंग से एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका साफ जवाब नहीं दिया। लेकिन उन्होंने दावा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास लगभग 10 वर्षों से एमएस धोनी (MS Dhoni) के उत्तराधिकारी की योजना है। उन्होंने बताया, 

‘‘हमारे पास लगभग 10 वर्षों से धोनी के उत्तराधिकारी की योजना है. यह एक चर्चा का विषय होने वाला है, लेकिन वह उतना ही व्यस्त और उत्साही है जितना मैंने उसे कुछ समय से देखा है. हमारे फ्रेंचाइजी के कल्चर वो खिलाड़ी काफी मेल खाता है और हम उसी खिलाड़ी के साथ आगे बढ़ेंगे।’’

गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) एमएस धोनी के उत्तराधिकारी साबित हो सकते हैं। वह लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने 52 मुकाबलों में 39.04 की औसत और 135.52 की स्ट्राइक रेट से 1797 रन बनाए। हालांकि, रवींद्र जडेजा को भी एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था, लेकिन जब उन्हें आईपीएल 2022 में कप्तान बनाया गया तो टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

MS Dhoni chennai super kings csk stephen fleming IPL 2024