IPL 2021: लीग की शुरूआत से पहले CSK के लिए आई खुशखबरी, एमएस धोनी की चिंता पर लग सकता है विराम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
CSK-faf du plessis

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के खिताब पर मजबूत दावेदारी पेश कर चुकी एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम सीएसके (CSK) के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. क्या है पूरी खबर, उसके बारे में तो आपको बताएंगे ही, साथ ये भी बता दें कि अभी कुछ खिलाड़ी सीपीएल का हिस्सा हैं. जो सीधे यूएई पहुंचेगें. इन खिलाड़ियों में चेन्नई के भी कुछ अहम प्लेयर्स शामिल है.

आईपीएल 2021 की शुरूआत से पहले CSK के लिए आई खुशखबरी

IPL 2021

19 सितंबर से यूएई में आगाज होने वाले टूर्नामेंट से पहले खबर आ रही है कि, टीम के सलामी बल्‍लेबाज फाफ डु प्‍लेसी (faf du plessis) मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टीम के लिए पहले मैच में उपलब्‍ध रह सकते हैं. इस बात की संभावना है. लेकिन, अभी ऐसा कहना मुश्किल है. इस समय डु प्लेसिस कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) का हिस्सा है. यहां पर उन्हें इंजरी का भी सामना करना पड़ा था. जिसके कारण वो सेमीफाइनल समेत कुछ मैच टीम के लिए नहीं खेल पाए.

लेकिन, इस बीच ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि वो रविवार तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. प्‍लेसिस के प्रदर्शन की बात करें तो इस समय सीपीएल में वो जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इस लीग में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले वो तीसरे खिलाड़ी हैं. लेकिन, चोटिल होने के कारण डु प्लेसिस अपनी फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया किंग्‍स के लिए 2 मुकाबले नहीं खेल सके.

यूएई पहुंचने के बाद फाफ डु प्लेसिस की मेडिकल टीम करेगी जांच

publive-image

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो प्‍लेसिस ने सीएसके मैनेजमेंट को ये जानकारी दी है कि हफ्तेभर आराम मिलने के बाद वो अपनी फिटनेस हासिल करने सकते हैं. जल्‍द से जल्द फिट होने के लिए वो हर तरह की सावधानी भी बरत रहे हैं. एक सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्‍लेसिस के यूएई पहुंचने के बाद सीएसके (CSK) की मेडिकल टीम उनकी जांच भी करेगी.

इस बारे में सूत्र ने ये भी बताया है कि, हमारी मेडिकल टीम और फिजियो की जांच तक हम अभी प्‍लेसिस की उपलब्‍धता पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया देने के हालात में नहीं हैं. लेकिन, अगर पहले मैच में डु प्लेसिस उपलब्ध होते हैं तो कप्तान की चिंता पर विराट लग सकता है. क्योंकि पहले चरण में उन्होंने चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर और जीत में अहम भूमिका निभाई थी. फिलहाल प्‍लेसिस के अलावा कैरबियन प्रीमियर लीग में व्यस्त सीएसके (CSK) के इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो भी गुरुवार को यूएई पहुंचेगे.

आईपीएल एमएस धोनी फाफ डु प्लेसिस सीएसके