IPL की इस टीम में नहीं है ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और वेस्टइंडीज का कोई भी खिलाड़ी, फिर भी नाम सुनकर ही कांप उठते हैं विरोधी टीमें

author-image
Nishant Kumar
New Update
chennai super kings , australia player, south africa player , westindies player, afghanistan player , ipl 2024

IPL: आईपीएल 2024 का महाकुंभ आज यानी 22 मार्च से शुरू हो रहा है. चमचमाती ट्रॉफी के लिए 10 टीमें आपस में प्रतिस्पर्धा करती नजर आने वाली हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में हर किसी की नजरें एक टीम के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं. लेकिन बावजूद इसके इस फ्रेंचाइजी में कोई भी टी20 स्पेशलिस्ट विदेशी खिलाड़ी नहीं है. ना ऑस्ट्रेलिया, ना दक्षिण अफ़्रीका, ना ही वेस्टइंडीज़ और अफ़ग़ानिस्तान का कोई भी खिलाड़ी इस टीम के स्क्वॉड का हिस्सा है. लेकिन इसके बाद भी इस टीम का खौफ सभी 9 टीमों में देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन सी है ये टीम...

इस IPL टीम में कोई भी टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी नहीं है शामिल

  • आईपीएल (IPL) 2024 का पहला मैच पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी.
  • यह मैच रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर के साथ चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन चेन्नई टीम के लिए बेहद खास है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी तो हैं लेकिन टीम में टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ प्लेयर्स की मौजूदगी नहीं हैं.
  • लेकिन इसके बावजूद चेन्नई का बाकी 9 टीमों पर कितना दबदबा है, इस बात से हर कोई वाकिफ है.

सीएसके में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर कीवी प्लेयर्स की है भरमार

  • आपको बता दें कि आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ी उस टीम से हैं, जिसे क्रिकेट जगत अंडर डॉग यानी न्यूजीलैंड के नाम से जानता है.
  • सीएसके टीम में कुल 8 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 4 न्यूजीलैंड के हैं. ये 4 खिलाड़ी हैं डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर.
  • संभावना है कि शुक्रवार को जब सीएसके अपना पहला मैच खेलेगी तो इनमें से तीन खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.

आईपीएल के बाकी सभी 9 में चेन्नई का दबदबा

  • चेन्नई सुपर किंग्स टीम में बाकी चार विदेशी क्रिकेटर श्रीलंका, बांग्लादेश और इंग्लैंड से हैं. न्यूजीलैंड के बाद सीएसके की टीम में सबसे ज्यादा दो खिलाड़ी श्रीलंका से हैं.
  • इस टीम में श्रीलंका के मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के मोईन अली और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हैं.
  • वहीं, आईपीएल की अन्य सभी 9 आईपीएल (IPL) टीमों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज या अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले हुआ तय, MI समेत ये 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ में क्वालीफाई, नंबर 2 की टीम के पास है घातक खिलाड़ियों की फ़ौज

SRH ने विदेशी खिलाड़ी को बनाया है कप्तान

  • मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पिछले साल 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीते थे. ऐसे में SRH ने उन्हें 20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर नीलामी में शामिल किया और कुछ समय बाद उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना दिया.
  • इससे पहले आईपीएल में टीम की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम के कंधों पर थी. इन फैसले से यह साफ होता है कि टीम ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीकी विदेशी खिलाड़ियों पर कितनी निर्भर है.
  • लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है.

सीएसके में कई महान खिलाड़ी

  • सीएसके ना तो पिछले सीजन में और ना ही मौजूदा सीजन में किसी से कम नजर आ रही है. बल्कि सीएसके काफी संतुलित और खतरनाक दिख रही है.
  • टीम के पास रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ी और रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और समीर रिजवी जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जो बल्ले से खेल का रूख मोड़ना जानते हैं.
  • शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे के रूप में बेहतरीन किफायती गेंदबाज भी हैं. वहीं विदेशी खिलाड़ी भी ऐसे हैं, जो फॉर्म में हैं.

एमएस धोनी की कप्तानी का असर

  • हालांकि सीएसके शानदार खिलाड़ियों से भरी है लेकिन इसमें एमएस धोनी की कप्तानी भी है, जो जानते हैं कि अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ कैसे प्राप्त किया जाए.
  • लेकिन आईपीएल (IPL 2024) उनका आखिरी सीजन हो सकता है. कप्तानी में बदलाव से इस बात को और भी बल मिला है.
  • मालूम हो कि 21 मार्च को अचानक सीएसके की कप्तानी में बदलाव की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था. माही ने आगामी सीजन के लिए टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है.
  • ऐसे में जाहिर है कि कैप्टन कूल आखिरी बार येलो जर्सी में नजर आ सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड:

एमएस धोनी, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, शेख राशिद, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अवनीश राव अरावली, डेवोन कॉनवे (कीवी), रचिन रवींद्र (कीवी), डेरिल मिशेल (कीवी), मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), मथिशा पथिराना (श्रीलंका), महेश थीक्षाना (श्रीलंका) और मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश).

ये भी पढ़े: PBKS vs DC: IPL के नए घर में भिड़ेंगे दिल्ली-पंजाब, जानिए पिच-मौसम का हाल और कौन किस पर पड़ेगा भारी

chennai super kings csk IPL 2024