मैच के आगाज से चंद घंटे पहले CSK की हार हुई तय, पहले ही मैच से बाहर हुए कप्तान एमएस धोनी, सामने आई बड़ी वजह

Published - 31 Mar 2023, 06:07 AM

मैच के आगाज से चंद घंटे पहले CSK की हार हुई तय, पहले ही मैच से बाहर हुए कप्तान एमएस धोनी, सामने आई ब...

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16 वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा. IPL 2023 इस बार खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से काफी सुर्खियों में है और चेन्नई को गुजरात के साथ होने वाले पहले मैच से पहले ही एक बड़ा झटका लग सकता है. जानकारी के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इसके पीछे की एक बड़ी वजह भी सामने आई है.

इस वजह से बाहर हो सकते हैं एमएस धोनी

IPL 2023 के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं एमएस धोनी

जानकारी के मुताबिक CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाएं घुटने में चोट है. चोट की वजह से उन्हें परेशानी आ रही है और संभवत: ये चोट उन्हें पहले मुकाबले से बाहर कर सकती है. धोनी को ये चोट प्रैक्टिस के दौरान लगी थी. इंजरी की वजह से धोनी बाद के प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. धोनी की चोट और हार्दिक एंड कंपनी के खिलाफ मैच में उनके न उतरने की खबरों ने CSK और धोनी (MS Dhoni) के फैंस को परेशान कर दिया है.

तस्वीर साफ नहीं

CSK vs GT IPL 2023: इंजरी की वजह से पहले मैच से बाहर हो सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी

हालांकि चोट के बावजूद धोनी गुजरात के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगे या नहीं इससे संबंधित कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है. धोनी के बारे में अक्सर ऐसा कहा जाता है कि वे मैच से पूर्व तो काफी अभ्यास करते हैं लेकिन जैसे ही मैच नजदीक आता है वे अभ्यास कम कर देते हैं. ऐसा वे अपनी उर्जा बचाने के लिए करते हैं. इसलिए धोनी गुजरात के खिलाफ खेलेंगे या नहीं ये मैच के समय ही पता चलेगा.

कौन होगा विकेटकीपर?

अगर धोनी वाकई में गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलते हैं तो CSK के पास विकेटकीपिंग के लिए दो विकल्प हैं. पहला अंबाती रायडू और दूसरा डेवन कॉन्वे. इन दोनों में से ही कोई धोनी की अनुपस्थिति में विकेट के पीछे नजर आएगा. रायडू पूर्व में विकेटकीपिंग कर चुके हैं तो कॉन्वे स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग को अपनी ही टीम पर नहीं रहा विश्वास, IPL 2023 के आगाज से 8 घंटे पहले इस फ्रेंचाइजी को बताया खिताबी जीत का दावेदार

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 chennai super kings csk CSK vs GT Gujarat Titans