IPL 2022 से पहले CSK के लिए सामने आई काफी बुरी खबर, मैच विनर खिलाड़ी हो सकता है बाहर

author-image
Amit Choudhary
New Update
IPL 2022 में चेन्नई, मुंबई और आरसीबी समेत सभी 8 टीमें किसे करेंगी रिटेन और किन्हें बाहर, एक नजर में देखें लिस्ट

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में 2 नयी टीमों के जुड़ने से इसका रोमांच और ज्यादा बढ़ने वाला है. जिसके कारण फैंस को इस सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है. हालांकि अब जब इसमें केवल एक महीने का समय बाकी रह गया है, तो उससे पहले मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली इस टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी इस पूरे सीजन से बाहर हो सकता है.

दीपक चाहर हो सकते हैं बाहर

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के जिस खिलाड़ी के बाहर होने की बात हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे चाहर को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच के दौरान चोट लग गई थी और वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए.

अब उनके आईपीएल खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है. सीएसके (CSK) ने अपने इस चैंपियन गेंदबाज के लिए नीलामी के दौरान 14 करोड़ की बड़ी कीमत खर्च की थी. चाहर इस नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे गेंदबाज रहे. लेकिन अब उनकी चोट ने कप्तान धोनी और चेन्नई मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में लगी थी चोट

Deepak Chahar Injured

दीपक चाहर (Deepak Chahar) वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) आखिरी टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने अपने शुरूआती 2 ओवरों में ही 2 विकेट चटका दिए थे. लेकिन, अपने दुसरे ओवर की आखिरी गेंद डालने से पहले गेंद के लिए रनअप लेते समय दीपक दर्द से जूझते दिखे और आधे रनअप पर रुक गए. दीपक की दाईं जांघ में खिंचाव हुआ था. जिसके बाद उनके कोटे का बचा हुआ ओवर वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) ने पूरा किया.

रिपोर्ट के अनुसार दीपक को इस चोट से उबरने में कम से कम 4-6 सप्ताह का समय लगेगा. दीपक गेंद से विकेट चटकाने के अलावा पिछले कुछ सीरीज में बल्ले से भी अहम् योगदान दिया है. ऐसे में चेन्नई (CSK) मेनेजमेंट चाहेंगी कि, यह गेंदबाज जल्द से जल्द फिट होकर टीम मैदान पर वापसी करे.

team india csk MAHENDRA SINGH DHONI deepak chahar IPL 2022 Venktesh Iyer IND vs WI