CSK: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 5 जून से करेगी. उससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को 15 खिलाड़ियों का सेलेक्शन करना है, जो इस टूर्नामेंट का अहम हिस्सा होंगे.
इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen fleming) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने CSK के लिए खेल रहे इस भारतीय खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल करने की मांग की है. उनका कहना है कि ये विस्फोटक बल्लेबाज भारत को चैंपियन बना सकता है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते हैं?
इस प्लेयर को टीम इंडिया में मिलनी चाहिए जगह- CSK कोच
- IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. सीएसके 5 में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बनीं हुई है.
- इस दौरान CSK के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) ने काफी प्रभावित किया. जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में शामिल किए जाने पर एक बहस छिड़ी हुई है.
- वहीं इस मामले पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen fleming) ने अपनी राय रखते हुए कहा,
''निश्चित तौर पर मैं अगर चयनकर्ता होता तो उसे अपनी टीम में जरूर रखता. मुझे उसकी पावर काफी पसंद है और जब ऐसा खिलाड़ी आपके पास है तो उसे क्यों नहीं टीम में लेना चाहिए.''
टी20 विश्व कप में निभा सकते हैं बड़ा किरदार
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की पूरी कोशिश रहेगी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसे प्लेयर्स का सिलेक्शन करे जो फॉर्म में चल रहे हो.
- वही दूसरी चयनकर्ता ऐसे ऑल राउंडर्स को भी शामिल करना चाहेंगे जो बॉलिंग और बैटिंग में भारतीय टीम को मजबूती प्रदान कर सके. CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,
''मेरे विचार से देखना होगा कि भारत किस तरह का गेमप्लान लेकर टी20 वर्ल्ड कप में लेकर जाना चाहता है. खिलाड़ियों को चुनने पर ध्यान देने से अच्छा है उन्हें अपने खेल के स्टाइल पर ध्यान देना चाहिए. अगर मैं अपनी स्टाइल के हिसाब से बात करूं तो मैं उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल करना चाहूंगा, जो फॉर्म में हो और जिस रोल को उन्हें दिया जाए, उसमें वह खरे उतर सके.''
शिवम दुबे का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
- CSK के घातक ऑल राउंडर क शिवम दुबे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अभी तक खेले मैचों में फिनिशनर भूमिका निभाई है.
- उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गहरा प्रभाव छोड़ा है. दुबे ने अभी कुल 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 44.00 की बेहतरीन औसत से 176 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट से 160 से ऊपर का रहा है.