T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले CSK का ये दिग्गज बन गया कोच! IPL खत्म होने का ही कर रहा था इंतजार

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले CSK का ये दिग्गज बन गया कोच! IPL खत्म होने का ही कर रहा था इंतजार

CSK: अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है. इस मेगा इवेंट के लिए भारत समेत सभी टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसी बीच एक टीम ने बड़ा कदम उठाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए नियुक्त किया है. आईपीएल खत्म होने के बाद ये खिलाड़ी जिम्मेदारी संभालता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये दिग्गज.

CSK के दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी!

  • अफगानिस्तान ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान राशिद खान को सौंपी गई है.
  • अफगानिस्तान ने 2022 संस्करण की तुलना में अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं.
  • करीम जनत, मोहम्मद इशाक और नूर अहमद टीम के युवा खिलाड़ियों के नाम हैं
  • वही अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को आगामी र्टी20 विश्व कप के लिए गेंदबाजी सलाहकार घोषित किया गया है

ड्वेन ब्रावो का प्रभाव

  • बता दें कि 40 वर्षीय इवेन ब्रावो वेस्टइंडीज के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने 295 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं
  • उन्होंने 6423 रन बनाए हैं और 363 विकेट लिए हैं। उन्होंने 100 प्रथम श्रेणी, 227 लिस्ट ए और 573 ट्वेंटी20 मैच खेले हैं
  • उन्होंने र्टी20 क्रिकेट में 625 विकेट लिए हैं और 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसलिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से टीम को बड़ा बढ़ावा मिला है
  • इसके आलवा बता दें कि ब्रावो ने वेस्टइंडीज टीम के साथ ट्वेंटी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और फ्रेंचाइजी लीग में आईपीएल (CSK) और कैरेबियन प्रीमियर लीग खिताब भी जीते हैं.

CSK के गेंदबाज कोच है ड्वेन ब्रावो

  • एक खिलाड़ी के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव के अलावा, ब्रावो ने हाल ही में आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य किया था.
  • गौरतलब है कि ड्वेन ब्रावो ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी
  • पहले ही सीजन में कमान संभालकर उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया था.
  • हालांकि मौजूदा सीजन में उनकी टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई. चेन्नई 14 में से सिर्फ 7 मैच ही जीत सकी, जबकि इतनी ही टीमों को हार मिली.

अफगानिस्तान टीम:

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, करीम जनत, राशिद खान, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक ; रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी

ये भी पढ़ें : “वो कोई कप्तान नहीं है जो..” IPL 2024 में बार-बार विराट कोहली के अंपायर से भिड़ने पर भड़का यह दिग्गज, जमकर लगाई लताड़

csk afghanistan cricket team dwayne bravo T20 World Cup 2024