'MS Dhoni से नहीं थी इतने बड़े फैसले की उम्मीद', के कप्तानी छोड़ने पर CSK के CEO का आया बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ms dhoni

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ IPL 2022 की शुरुआत होने वाली है। आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बुधवार को सीएसके कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया, सीएसके की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने खुलासा किया कि नवनियुक्त कप्तान रवींद्र जडेजा ने उन्हें बताया कि एमएस धोनी ने पिछले सीजन में संकेत दिया था कि वह कप्तानी से हटना चाहते हैं और भारत के ऑलराउंडर को अधिक जिम्मेदारियां निभानी होंगी।

MS Dhoni के फैसले से हैरान हैं CSK के CEO

ms dhoni

हाल ही में सीएसके के CEO विश्वनाथन ने सीएसके यूट्यूब चैनल में कहा है कि उन्हें इस समय एमएस धोनी (MS Dhoni) से बड़ा फैसला लेने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन उनका मानना है कि धोनी जो कुछ भी करते हैं वो सीएसके के हित में होता है। सीएसके के सीईओ विश्वनाथन ने कहा,

"जब मैंने खबर (कप्तानी छोड़ने) सुनी तो मैं थोड़ा हैरान हुआ। मुझे इस समय एमएस से इस फैसले की उम्मीद नहीं थी। यह मेरा निजी विचार है। तथ्य यह है कि एमएस जो कुछ भी करते हैं, जहां तक सीएसके का संबंध है, वह फ्रेंचाइजी के सर्वोत्तम हित में करते हैं। वह सीएसके के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं, एक कप्तान, एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज। मुझे लगता है कि वह जो भी करेंगे, जो भी फैसला करेंगे, वह सीएसके के लिए सही फैसला होगा, क्योंकि मुझे पता है कि उनके दिमाग में सीएसके के हित सबसे पहले हैं।" 

'MS Dhoni ने पिछले साल आईपीएल के बाद दिए थे संकेत

ms dhoni

काशी विश्वनाथन ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने जब रवींद्र जडेजा से बात की तो उन्होंने उनको बताया कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पिछले साल आईपीएल में ही उन्हे संकेत दे दिया था कि उन्हे (जडेजा) को टीम में और जिम्मेदारियां निभानी होगी। काशी विश्वनाथन ने बताया,

"जब हम अभ्यास के लिए गए तो शाम को मैंने जड्डू (रविंद्र जडेजा) से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि एमएस ने पिछले साल आईपीएल के बाद उन्हें संकेत दिया था कि उन्हें और जिम्मेदारियां निभानी होंगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि एक समय उन्हें (जडेजा को) कप्तानी संभालनी पड़ सकती है। तथ्य यह है कि धोनी उनके साथ खेलने जा रहे हैं, जड्डू (जडेजा) को एमएस से इनपुट मिलते रहेंगे। यह एक बड़ी मदद होगी।"

MS Dhoni