CSK: 23 मई की शाम एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइंटस को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन रन चेज के लिए मशहूर गुजरात की बल्लेबाजी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कप्तानी के आगे बिखर गई और 20 ओवर में 157 पर ऑल आउट होकर ये मुकाबला 15 रन से हार गई.
जीत के साथ ही फाइनल में जगह बनानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है जिसमें चेन्नई के खिलाड़ी IPL के फाइनल में 10 वीं बार जगह बनाने के बाद जश्न मना रहे हैं. आईए देखते हैं उस वीडियो की कुछ अहम झलकियां...
कॉनवे-ब्रावो ने जीत के बाद लगाई दहाड़
गुजरात का सबसे आखिरी विकेट मोहम्मद शमी के रुप में 20 ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. शमी ने महिशा पथिराना की गेंद छक्का मारने की कोशिश की थी लेकिन गेंंद बाउंड्री पर खड़े दीपक चाहर के पास पहुँच गई और दीपक ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. कैच पकड़ते ही दीपक मारे खुशी के बाउंड्री की तरफ अपने साथियों के पास दौड़े. वहीं बाउंड्री पर गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो फील्ड में दौड़े आए और अपने साथियों से लिपट गए. ब्रावो को देख कर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वे कोच हैं उनके जश्न के जोश में एक खिलाड़ी ज्यादा दिख रहा था.
हार्दिक की हार पर भावुक हुए धोनी
वायरल हो रहे वीडियो में चेन्नई (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का बांड भी दिखा. मैच के खत्म होने के बाद जब दोनों खिलाड़ी मिले तो उनमें कुछ सेकेंड बातचीत हुए जिसे देख ऐसा लग रहा था कि हार्दिक जहां चेन्नई को फाइनल में पहुँचने की बधाई दे रहे थे वहीं एक बार फिर फाइनल में मिलने का वादा भी कर रहे थे. 10 वीं बार चेन्नई (CSK) को फाइनल में पहुँचाने वाले धोनी ने भावुक अंदाज में हार्दिक पांड्या को गले लगा लिया.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1661227431804690432?s=20
जीत के बाद खेमे से अलग दिखे जडेजा
रविंद्र जडेजा ने चेन्नई (CSK) को फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. पहले उन्होंने 16 गेंदों में महत्वपूर्ण 22 रन बनाए वहीं गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दाशुन शनाका और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को आउट किया लेकिन मैच की समाप्ति के बाद जहां चेन्नई के खिलाड़ी एक दूसरे से मिलते और जश्न मनाते नजर आए वहीं जडेजा को अकेले खड़े देखा गया. बता दें कि चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए आखिरी लीग मैच के दौरान कप्तान धोनी और जडेजा के बीच विवाद की खबर आई थी जिसके बाद जडेजा की सोशल मीडिया पोस्ट मे भी सुर्खियां बटोरी थी. बहरहारल, इस राज से पर्दा तो उठेगा ही फिलहाल चेन्नई को फाइनल में पहुँचने की बधाई.
ये भी पढे़ं- WTC फाइनल में नए अवतार में नजर आएगी टीम इंडिया, पहली बार BCCI ने चुनी ऐसी खास जर्सी, जानिए कैसा होगा लुक