CSK कप्तान रूतुराज गायकवाड़ में आई सूर्या की आत्मा, तलवार की तरह चलाया बल्ला, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 97 रन

Published - 05 Dec 2024, 07:57 AM

Ruturaj Gaikwad

भारत में इस समय घरेलू टूर्नामेंट शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चल रही है। इस टूर्नामेंट में युवा प्रतिभाओं के साथ साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीएसके के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 97 रन जड़ दिया है। सर्विसेस के खिलाफ खेलते हुए गायकवाड़ ने टी20 मोड एक्टिवेट किया कप्तानी पारी खेल डाली…

यह भी पढ़िए- एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित-गंभीर पर टूटा दुखों का पहाड़, Team India पर लगा बैन, सामने आई यह बड़ी वजह

रूतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी

Ruturaj Gaikwad

भारत के घरेलू टूर्नामेंट शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सीएसके के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ रहा है। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में वो महाराष्ट्र की कप्तानी भी कर रहे हैं। महाराष्ट्र और सर्विसेस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे रूतुराज गायकवाड़ शुरूआत से ही सेट नजर आ रहे थे और उन्होंने महज 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया।

अर्धशतक जड़ ठोकी टीम इंडिया में दावेदारी

सर्विसेस के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अर्धशतक ठोक दिया है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली। इस पारी में शतक जड़ने का अच्छा मौका था लेकिन वो 3 रन से चूक गए। अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 8 छक्के निकले हैं। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया है।

नहीं बन रही टीम इंडिया में जगह

रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया में उनकी जगह नहीं बन पा रही है। टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह बनाने के लिए लगातार कॉम्पटीशन बढ़ता ही जा रहा है। रूतुराज गायकवाड़ के सामने अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी रेस में बने हुए हैं। अभिषेक शर्मा ने भी शैयद मुश्ताक अली में 28 गेंदों में शतक जड़ दिया है।

यह भी पढ़िए- एडिलेड टेस्ट से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज, 35 टेस्ट विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी की रातों-रात प्लेइंग-XI में कराई एंट्री