IPL 2024 से पहले ही एमएस धोनी ने फैंस को दी खुशखबरी, प्रैक्टिस में बहाया जमकर पसीना, लगाए बड़े-बड़े शॉट

Published - 08 Feb 2024, 09:42 AM

csk-captain-ms-dhoni-started-practicing on net before-for-ipl-2024

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 2020 में ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन IPL में सीएसके की तरफ से वे अभी भी खेलते हैं. यही वजह है कि करोड़ों फैंस साल भर धोनी को फिल्ड पर देखने का इंतजार करते हैं. धोनी भी फैंस को मायूस नहीं करते हैं और 2 महीने चलने वाली इस लीग में कड़ी तैयारी के साथ उतरते हैं. सीएसके के कप्तान अगले सीजन यानी IPL 2024 की तैयारी शुरु कर दी है.

MS Dhoni ने फैंस को दी खुशखबरी

MS Dhoni
MS Dhoni

IPL 2024 की शुरु मार्च के आखिरी सप्ताह में हो सकती है. इसी वजह से एमएस धोनी (MS Dhoni) ने लीग की तैयारी शुरु कर दी है. इस सीजन लंबे बालों में दिखने वाले धोनी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं ताकि मैच के दौरान अपने लंबे लंबे और जोरदार छक्कों से न सिर्फ अपनी टीम का बल्कि फैंस का मनोरंजन कर सकें. उनके अभ्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

आखिरी सीजन हो सकता है 2024

MS Dhoni
MS Dhoni

2020 के बाद हर साल क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस ये संभावना जताते हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) का ये आखिरी सीजन है लेकिन हर बार धोनी नए अवतार में फैंस के सामने आ जाते हैं. 2023 में भी धोनी के IPL से संन्यास का अनुमान लगाया गया था और इसी वजह से सीएसके के हर मैच में स्टेडियम पीली जर्सी से पटा दिखा था लेकिन खिताब जीतने के बाद धोनी ने फैंस के प्यार की वजह से संन्यास की घोषणा नहीं की थी. IPL 2024 को भी धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है.

सीएसके को बनाया सबसे बड़ा ब्रांड

MS Dhoni
MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) 2008 से ही सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने इस टीम को लीग की सबसे सफल और लोकप्रिय टीम बनाया है. 5 बार सीएसके को चैंपियन बना चुके धोनी IPL के सबसे सफल कप्तान के साथ साथ सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 250 मैचों में 39.09 की औसत से 24 अर्धशतक लगाते हुए 5,082 रन बनाए हैं. वे 142 कैच और 42 स्टंपिंग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शतक ठोकने वाले केन विलियमसन के साथ हुई बदसलूकी, अवॉर्ड देने से साथी खिलाड़ी ने कर दिया इनकार, मैच के बाद सनसनी

ये भी पढे़ं- रोहित शर्मा के संन्यास लेने का इंतजार कर रहा है ये खिलाड़ी, तुरंत छीन लेगा कप्तानी की गद्दी

Tagged:

MS Dhoni csk IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.