IPL 2026 ऑक्शन के बाद CSK के कप्तान-उपकप्तान घोषित, धोनी ने इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी
Published - 18 Dec 2025, 09:03 AM | Updated - 18 Dec 2025, 09:04 AM
Table of Contents
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पूरी टीम तैयार हो गई है। चेन्नई ने आईपीएल ऑक्शन में दो ऐसे खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई है जो अभी तक भारत के लिए भी नहीं खेले हैं और अनकैप्ड हैं।
लेकिन फैन्स के मन में सबसे बड़ा सवाल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और उप कप्तान को लेकर है कि आईपीएल 2026 में चेन्नई (CSK) की टीम की कप्तानी और उपकप्तानी कौन करेगा? तो हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
आईपीएल 2026 ऑक्शन के बाद CSK के कप्तान उप कप्तान हुए घोषित
आईपीएल ऑक्शन खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम की बात की जाए तो चेन्नई की टीम ने प्रशांतवीर और कार्तिक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और दोनों खिलाड़ियों के ऊपर 14 करोड़ से ऊपर की बोली लगाई है। इसके अलावा चेन्नई ने ट्रेड विंडो के जरिए पहले ही संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल कर लिया था जो उनके लिए विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान और उपकप्तान किसे बनाया जा रहा है इसका आधिकारिक तौर पर तो अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जो खबरें भी निकलकर सामने आ रही है उसमें दो खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद RCB की पूरी टीम का हुआ ऐलान, पाटीदार(कप्तान), कोहली, अय्यर, साल्ट, हेजलवुड....
ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल 2026 के सीजन में कप्तानी की बात की जाए तो टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड ही करते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि उन्हें टीम ने रिटेन किया था और एक ही सीजन अभी उन्होंने कप्तानी की है ऐसे में चेन्नई की टीम उन्हें कप्तानी से शायद ही हटाए।
गायकवाड की कप्तानी में चेन्नई का प्रदर्शन भले ही आईपीएल 2025 के सीजन में अच्छा नहीं था लेकिन अगर चेन्नई ने उन्हें कप्तानी सौंपी है तो फिर लंबे समय के लिए ही दी थी। ऐसे में अगले सीजन में भी वही टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
शिवम दुबे को मिल सकती है टीम की उप कप्तानी
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के उप कप्तानी की बात की जाए तो उपकप्तानी की जिम्मेदारी इस बार बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को दी जा सकती है। संजू सैमसन को चेन्नई की टीम में जरूर लाया गया है लेकिन अगर उन्हें कप्तान नहीं बनाया जा रहा है तो फिर उप कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें न देकर शिवम दुबे को ही दी जा सकती है।
शिवम दुबे काफी समय से चेन्नई की टीम के लिए खेल रहे हैं और उनके पास चेन्नई की टीम के लिए खेलने का अच्छा खासा अनुभवी मौजूद है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी उन्हें आईपीएल 2026 के सीजन के लिए टीम की उप कप्तानी सौंप सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4.... 30 चौके 8 छक्के, रणजी में आई सरफराज खान की आंधी, तिहरा शतक ठोककर भी नहीं हुए OUT
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।