5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 के लिए रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

Published - 19 Nov 2020, 01:29 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स से उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, जिसकी वजह से टीम इस साल प्लेऑफ़ में नहीं पहुच सकी। आईपीएल के अगले सीजन से पहले उम्मीद है की चेन्नई उन सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है जो आईपीएल 2020 के दौरान बेहद खराब प्रदर्शन किए।

इसी क्रम में यह भी चर्चा आ रही है की अगले साल बड़ी नीलामी होने वाली है ऐसे में चेन्नई को कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा। इसी क्रम में हम बात करेंगे उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हे चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन करेगी। यह सभी खिलाड़ी ऐसे है जो अगर नीलामी में चले गए तो टीम के लिए उन्हे वापस पाना इतना आसान नहीं होने वाला है।

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान & विकेटकीपर)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों में से एक है, जिन्हे चेन्नई रिटेन करेगी, क्योंकि अगर धोनी आईपीएल नीलामी में गए तो सभी टीम धोनी को अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाना चाहेंगी। ऐसे में चेन्नई के लिए धोनी को अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में चेन्नई चाहेगी की धोनी को रिटेन कर लिया जाए।

अगर आईपीएल 2020 के दौरान धोनी के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। धोनी ने आईपीएल 2020 के दौरान 14 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 200 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं रहा था। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी की भूमिका काफी अधिक है, वह चेन्नई को तीन ट्रॉफी जीत चुके है।

रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर)

आईपीएल 2020

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर वींद्र जडेजा टीम के संकटमोचक खिलाड़ियों में से एक है। जडेजा के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया। जडेजा को चेन्नई हर हाल में रिटेन करना चाहेगी। जडेजा ऐसे खिलाड़ियों में से एक है जो अगर आईपीएल की नीलामी में चले गए तो सभी टीमें उन्हे अपनी फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाने के लिए टूट पड़ेंगी।

ऐसे में चेन्नई जडेजा को रिटेन कर सकती है। अगर जडेजा के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस साल बेहद शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। जडेजा ने इस साल 14 मैच में 6 विकेट झटके और अपने बल्लेबाजी के दौरान कुल 332 रन बनाए। जडेजा इस साल चेन्नई के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे है। जडेजा ने इससे पहले भी चेन्नई के लिए कई बार संकटमोचक की भूमिका निभाई।

फाफ डू प्लेसिस (बल्लेबाज)

आईपीएल 2020 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में फाफ डू प्लेसिस पहले स्थान पर रहे। फाफ डू प्लेसिस ने इस साल चेन्नई के लिए ना सिर्फ इस साल चेन्नई के लिए ना सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाजी की। बल्कि उन्होंने टीम के लिए मैदान में फील्डिंग करते हुए भी बेहतरीन प्रदर्शन की भूमिका निभाई, जिसके बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को काफी ज्यादा फायदा हुआ।

फाफ डू प्लेसिस को चेन्नई सुपर किंग्स ने महज 1.6 करोड़ में अपने अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था और उन्होंने टीम के लिए इतना शानदार प्रदर्शन करके दिया जैसा प्रदर्शन बड़ी कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स फाफ डू प्लेसिस को रिलीज करती है तो, उनके लिए डुप्लेसिस को दोबारा पाना मुश्किल पाना मुश्किल हो सकता है।

इस वजह से चेन्नई फाफ डू प्लेसिस को रिटेन कर सकती है। आईपीएल 2020 के दौरान अगर फाफ डू प्लेसिस के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस सीजन 13 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 449 रन निकले।

दीपक चाहर (तेज गेंदबाज)

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में से एक है। वह आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टी-20 टीम में भी इंट्री की। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स चाहेगी की वह दीपक चाहर को आईपीएल की नीलामी में रिटेन करें। आईपीएल 2020 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 80 लाख में रिटेन किया था।

इससे पहले भी दीपक चाहर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। दीपक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने साल 2020 के दौरान 14 मैचों में कुल 12 विकेट झटके। अगर उनके गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स अगर चाहर को रिलीज करती है तो टीम के लिए इतनी कम कीमत में इतना अच्छा गेंदबाज नहीं मिल सकता।

सैम करन (ऑलराउंडर)

आईपीएल 2020 के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी खराब फॉर्म में चल रहे थे, उस दौरान सैम करन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे। जिन्होंने ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई। सैम करन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर ध्यान दें तो वह आईपीएल 2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर में से एक रहे।

ऐसे में उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स सैम करन को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रिटेन कर सकती है, अगर सैम करन के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल उन्होंने 14 मैचों में 186 रन बनाए और 13 विकेट झटके विकेट झटके, सैम करन ने टीम के लिए कई मैचों में ओपनिंग भी की।

Tagged:

रवींद्र जडेजा महेंद्र सिंह धोनी दीपक चाहर