रूतुराज-जडेजा समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी CSK, तो चाहर समेत इन दिग्गजों का कटा पत्ता

Published - 23 Sep 2024, 09:59 AM

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के लिए तैयारियों का आगाज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसान टीम अगले सीजन के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची तैयार कर चुकी है। अगले सीजन सीएसके अलग रंग में नजर आ सकती है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टीम को 20 खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन है वो पांच खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने साथ जोड़े रख सकती है....

ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं CSK की पहली पसंद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के नियमों का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में कहना बेहद मुश्किल है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज एमएस धोनी अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं! क्योंकि बीसीसीआई ही उन्हें आईपीएल 2025 का हिस्सा बनने की इजाजत देगी।

हालांकि, इस बीच एक बड़ी रिपोर्ट आई है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन करने के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। खबरों की माने तो ऑक्शन के नियम आने से पहले ही चेन्नई ने अपने पसंदीदा पांच खिलाड़ी चुन लिए हैं। CSK ऋतुराज गायकवड़, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पाथिराना और एमएस धोनी को रिटेन करना चाहती है।

इन धुरंधरों का कटेगा पत्ता!

अगर बीसीसीआई फ्रेंचाइजी को सिर्फ पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का आदेश जारी करती है तो चेन्नई सुपर किंग्स को कई धुरंधर खिलाड़ियों से अलग होना पड़ेगा। दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, डेरेल मिचेल, महीश तीक्ष्णा और अजिंक्य रहाणे, मुस्तफिजुर रहमान जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को चेन्नई की टीम से पत्ता कट जाएगा।

बता दें कि सीएसके के सीईओ ने बीसीसीआई के साथ हुई मीटिंग में बोर्ड से रिटेन्शन के पुराने नियम को वापस लाने का अनुरोध किया था। इसके मुताबिक फ्रेंचाइजी अनकैप्ड कैटेगरी में एक रिटायर खिलाड़ी को रिटेन कर सकती थी। आईपीएल 2008 से 2021 तक यह रूल लागू था।

एमएस धोनी के IPL 2025 खेलने पर बना हुआ है संशय

लेकिन इसके बाद उभरते हुए खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने के लिए बीसीसीआई ने इसको खारिज कर दिया। वहीं, अभी तक भारतीय बोर्ड ने इस नियम को हरी झंडी नहीं दिखाई है।

अगर यह नियम वापिस नहीं आता है तो एमएस धोनी का आईपीएल 2025 में खेलना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने साल 2109 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बावजूद माही ने आईपीएल में खेलना जारी रखा और 2023 में बतौर कप्तान CSK को पांचवीं बार चैंपियन बनाया।

IPL 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है CSK

ऋतुराज गायकवड़, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पाथिराना, एमएस धोनी

IPL 2024 के लिए ऐसी रही थी CSK की टीम

एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली

यह भी पढ़ें: चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद भी रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, विराट कोहली भी नहीं भटके हैं आसपास

यह भी पढ़ें: निकोलस पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में खेली तूफ़ानी पारीरविचंद्रन अश्विन किया वेस्टइंडीज का कई साल पुराना रिकॉर्डIND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

Tagged:

MS Dhoni indian cricket team csk IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.