IPL 2024 में धोनी की इस घातक खिलाड़ी पर होगी नजर, खरीदने के लिए CSK नीलामी में पानी की तरह बहा देगी पैसा 
IPL 2024 में धोनी की इस घातक खिलाड़ी पर होगी नजर, खरीदने के लिए CSK नीलामी में पानी की तरह बहा देगी पैसा 

IPL 2024: विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI अगले साल खेले जाने वाले IPL 2024 की तैयारियों में जुट जाएगा. फिलहाल उनका पूरा ध्यान आईसीसी के इस टूर्नामेंट पर है. लेकिन मीडिया में खबरे हैं कि आईपीएल 2024 की नीलामी इस साल दिसंबर में कराई जा सकती है. लेकिन उससे पहले दुनिया में क्रिकेट खेले वाले खिलाड़ी नॉमिनेशन फॉर्म भर सकते हैं. शार्टलिस्ट किए जाने के बाद उन्हें नीलामी में उतारा जाएगा. विश्व कप में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिन पर सभी फ्रेचाइजियों की नजर है, ऐसे में आईपील की सबसे सफल टीम CSK इस घातक खिलाड़ी पर बड़ा दाव लगा सकती है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हर हाल में इस खिलाड़ी को अपने हाथ नहीं जाने देना चाहेंगे.

IPL 2024 में धोनी की टीम इस खिलाड़ी पर लगाएगी बड़ा दाव?

Know About Everything CSK After IPL Mega Auction 2022
IPL Mega Auction 2024

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. जिसने 5 बार टाइटल अपने नाम किया. पिछले साल गुजरात को हराकर चैंपियन बनीं थी. इस साल भी चेन्नई धोनी की कप्तानी में कुछ बड़ा कर सकती है. CSK की खास बात यह कि वह नीलामी से काफ पहले प्लानिंग शुरु कर देती है. उन्हें जिस खिलाड़ी खरीदना होता है. वह नीलामी में खरीदने के लिए पूरा दमखम लगा देती है.

ऐसे में  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल ऑक्शन 2024 में रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को अपनी टीम में शामिल करने का सोच सकती है. न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से विश्व कप में काफी प्रभावित किया है. अगर चेन्नई IPL 2024 में इस खिलाड़ी को खरीदने में सफल रहती है तो रचिन बतौर ओपनर मीडिल ऑर्डर में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

रचिन रवींद्र ने विश्व कप में छोड़ी गहरी छाप

IPL 2024 में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए धोनी पानी की तरह बहा देंगे पैसा, वर्ल्ड कप 2023 में गेंद- बल्ले से मचा रहा है कोहराम
Rachin Ravindra

न्यूजीलैंड क्रिकेट के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) भारतीय मूल के रहने वाले हैं. उनके इस रोचक नाम के पीछे एक कहानी छीपी हुई है. उनके पिता राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन थे. उन्होंने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के नाम से कुछ अक्षर निकालकर रचिन रवींद्र का नाम रखा है.

रचिन रवींद्र ने अब तक खेले गए वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है वर्ल्ड कप 2023 में हुए पहले मुकाबले में भी रचिन रवींद्र ने  चैंपियन टीम इंग्लैंड के लिए खिलाफ शतकीय पारी खेल और अपनी टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ेVIDEO: विकेट को तरसे मार्कस स्टोयनिस ने फोड़ा कुसल परेरा का सिर, दर्द से कराहते रह गया लंकाई बल्लेबाज

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...