KKR के खिलाफ आज इस मैच विनर की वापसी कराने जा रही CSK, अब चेन्नई का एकतरफा मैच जीतना हुआ तय

author-image
Pankaj Kumar
New Update
CSK

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 8 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर के बीच एक बेहद अहम रोमांचक मैच खेला जाना है. ये मैच सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. अपने होम ग्राउंड में सीएसके हमेशा एक मजबूत और तगड़ी टीम है जिसे हराना हमेशा हर टीम के लिए एक बेहद कठिन कार्य होता है. लेकिन फिलहाल सीएसके (CSK) मुश्किल में नजर आ रही है. टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है और 4 मैचों में उसके 4 ही अंक हैं. इसलिए केकेआर के खिलाफ चेन्नई की प्लेइंग XI में दो बड़े और अहम बदलाव हो सकते हैं. आईए देखते हैं किन दो खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है...

मुस्तफिजुर रहमान

  • केकेआर पर जीत दर्ज करने के लिए सीएसके (CSK) अपनी प्लेइंग XI में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को मौका दे सकती है.
  • हैदराबाद के खिलाफ हुए आखिरी मैच में मुस्तफिजुर प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे. वे विश्व कप 2024 से संबंधित वीजा कार्य के लिए अपने वतन लौट गए थे.
  • उनके न होने से टीम की गेंदबाजी काफी प्रभावित रही थी. लेकिन केकेआर के खिलाफ टीम में उनकी मौजूदगी गेंदबाजी को धारदार बनाएगी.
  • बता दें कि रहमान शुरुआती 3 मैचों में 7 विकेट लेकर सीजन के टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-  ऋषभ पंत के लिए धूप में 46 किलोमीटर नंगे पांव चलीं उर्वशी रौतेला, IPL 2024 के लिए मांगी थी ये खास मन्नत

मथिशा पाथिराना

  • केकेआर के खिलाफ सीएसके (CSK) अपनी तेज गेंदबाजी के दूसरे सबसे बड़े हथियार मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) को भी मौका दे सकती है.
  • श्रीलंका का ये तेज गेंदबाज इसी टीम के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा की तरफ एक्शन और यॉर्कर्स के लिए मशहूर है. रहमान जहां बाएं हाथ से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे वही पाथिराना दाएं हाथ से.
  • पाथिराना 2 मैच खेल चुके हैं और 4 विकेट ले चुके हैं.

CSK vs KKR: हेड टू हेड

  • सीएसके (CSK) और केकेआर दोनों ही लीग की मजबूत और लोकप्रिय टीमें रही हैं. दोनों के बीच मैच के दौरान जोरदार संघर्ष और रोमांच देखने को मिलता है.
  • दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में 29 बार एक दूसरे के आमने सामने आई हैं. 18 बार जीत चेन्नई को और 10 बार केकेआर को मिली है. एक मैच का परिणाम नहीं आया है.
  • केकेआर ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में 13 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 4 मैचों में उसे जीत मिली है.
  • इस आंकड़े के मुताबिक केकेआर के लिए मुकाबला कठिन होने वाला है लेकिन गौतम गंभीर के मेंटर बनने के बाद ये टीम इस सीजन में काफी बदली हुई और बेहद खतरनाक लग रही है.
  • ऐसे में टीम चेन्नई में अपने बुरे रिकॉर्ड को सुधार भी सकती है.

ये भी पढ़ें- ”सिर्फ वो क्रिकेट के किंग है”, बाबर आजम ने विराट कोहली की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदें, पाकिस्तानी कप्तान के इस बयान ने जीत फैंस का दिल

csk kkr MUSTAFIZUR RAHMAN CSK vs KKR Matheesha Pathirana IPL 2024