एमएस धोनी ने तैयार कर लिया अपना खतरनाक रिप्लेसमेंट, IPL 2025 में बनाएंगे CSK का नया कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
एमएस धोनी ने तैयार कर लिया अपना खतरनाक रिप्लेसमेंट, IPL 2025 में बनाएंगे CSK का नया कप्तान

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर का लीग का 17 वां सीजन यानी IPL 2024 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की समाप्ती के बाद मार्च के आखिरी सप्ताह से इस लीग के शुरु होने की संभावना है. माना जा रहा है कि ये सीजन निश्चित रुप से सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी सीजन होगा. 42 साल के हो चुके धोनी इस सीजन के बाद IPL से बतौर खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं. धोनी के बाद टीम का अगला कप्तान कौन होगा ये सीएसके की सबसे बड़ी समस्या है लेकिन धोनी ने अपना उत्तराधिकारी लगभग तैयार कर लिया है.

MS Dhoni की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

सीएसके आईपीएल 2025 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह युवा खिलाड़ी और टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अपना कप्तान बना सकती है. गायकवाड़ टीम के अहम सदस्य हैं और 2021 और 2023 में सीएसके को IPLचैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं. उन्हें धोनी के साथ टीम मैनेजमेंट का भरोसा भी हासिल है. ऐसे में वे कप्तान के रुप में पहली पसंद हैं. गायकवाड़ सिर्फ 27 साल के हैं. ऐसे में बतौर कप्तान वे लंबी पारी खेल सकते हैं.

कप्तानी का पर्याप्त अनुभव

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास कप्तानी का पर्याप्त अनुभव है. एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ रहते हुए कप्तानी के गुड़ सीख रहे इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी की है. साथ ही एशियान गेम्स के दौरान उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. इस तरह एमएस धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहे इस खिलाड़ी के पास कप्तानी का अनुभव है और वे 5 IPL खिताब जीत चुकी सीएसके की कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर उसे बखूबी निभा सकते हैं.

IPL करियर पर एक नजर

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) IPL 2020 से सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं. 4 साल के IPL करियर में उन्होंने कुल 52 मैच खेले हैं जिसमें 39.07 की औसत और 135.52 की स्ट्राइक रेट से 1797 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं. गायकवाड़ को सीएसके के साथ ही भारतीय क्रिकेट का भी भविष्य माना जाता है.

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W…शाहीन का करियर खाने आया नसीम शाह का भाई, इतने विकेट लेकर पाकिस्तान टीम में डेब्यू की ठोकी दावेदारी

ये भी पढ़ें- VIDEO: 4,4,4,4,4,4,4…, केन विलियमसन की आंधी में उड़ी अफ्रीका, 1-1 गेंदबाजों की ली रिमांग, तूफानी शतक ठोक सजदे में झुकाई दुनिया

MS Dhoni chennai super kings ipl csk Ruturaj Gaikwad IPL 2025