CSK: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए जिस भी खिलाड़ी पर दांव लगाते हुए वो उनके भरोसे पर खड़ा उतरता है और ऐसा प्रदर्शन करता है जो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर देता है. IPL 2023 में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन इस बात का एक बड़ा उदाहरण है. सीएसके के एक खिलाड़ी फिर से ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे देख अगले सीजन से पहले टीम की उम्मीद बढ़ गई है.
CSK खिलाड़ी की शानदार गेंदबाजी
आजकल दुनियाभर में लीग क्रिकेट खेली जा रही है. भारत को छोड़कर दुनियाभर के खिलाड़ी कई लीग में खेलते हुए नदजर आते हैं. इस बीग बैश लीग, साउथ अफ्रीका टी 20 लीग और इंटरनेशनल लीग टी 20 खेली जा रही है. सीएसके (CSK) के गेंदबाज महिश तिक्षाणा (Maheesh Theekshana) इंटरनेशनल लीग टी 20 (ILT20) में खेल रहे हैं. तिक्षाणा लीग में शाहजहां वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं.
4 Overs || 15 runs || 4 wickets
— wajith.sm (@sm_wajith) January 19, 2024
A Magical Spell from Maheesh Theekshana in ILT20 League Opener ❤️🙌.#ILT20 pic.twitter.com/MFm25OO4Cy
15 रन देकर झटके 4 विकेट
19 जनवरी को शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में गल्फ जियांट्स और शारजहां वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया. गल्फ जियांट्स के बल्लेबाज शारजहां के गेंदबाजों पर हावी रहे लेकिन महिश तिक्षाणा (Maheesh Theekshana) की गेंद उनके समझ के बाहर रही. तिक्षाणा ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के कारण ही गल्फ जियांट 198 रन ही बना सका. अगर तिक्षाणा का स्पेल न आया होता तो स्कोर 225 के उपर जा सकता था.
सीएसके के लिए अहम खिलाड़ी
महिश तिक्षाणा बहुत ही कम समय में सीएसके के लिए बेहद अहम गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं और पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका सराहनिय रही थी. कप्तान धोनी आगामी सीजन भी इस गेंदबाज से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. 2022 में चेन्नई (CSK) से जुड़े इस गेंदबाज ने दो सीजन में 22 मैच खेले हैं और 23 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के पूर्व कोच ने थामा दुश्मन देश का हाथ! बता दिए रोहित-विराट के सारे भेद