IPL 2020: दीपक चाहर का दो और बार हुआ कोरोना टेस्ट, ये आया नतीजा

Published - 10 Sep 2020, 09:07 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के लिए चारों तरफ बुरी खबर ही सुनाई दे रहीं थी. हालाँकि इस बार के उद्धघाटन मैच से पहले सीएसके के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल टीम इंडिया और सीएसके के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर मैदान पर वापस आ चुके हैं.

दीपक 15 दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. इस बीच फिलहाल दीपक चाहर की ताजा कोरोना रिपोर्ट के निगेटिव पाई गई है और उनका 14 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन भी समाप्त हो गया है.

चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप से जुड़े चाहर

दीपक चाहर

दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स ( सीएसके ) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर दीपक चाहर की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर सीएसके के कैंप के साथ जुड़ गए हैं. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि दीपक चाहर आपको दुबई के मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान थम्स अप का साइन करते दिखाई दे रहे हैं.

जाहिर है कोरोना वायरस पर जीत हासिल करना किसी योद्धा के काम से कम नहीं होता है. आपको बता दें कि दीपक चाहर क्वारंटीन पीरियड को खत्म कर के टीम के होटल में आ चुके हैं.

कार्डियो टेस्ट के बाद ही उतरेंगे मैदान पर

आईपीएल 2020

दरअसल सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत अब उनका कार्डियो टेस्ट होगा जो उनकी रिकवरी के बारे में बतायेगा. उसके बाद एक और कोविड टेस्ट होगा जिसमें नेगेटिव आने पर वह अभ्यास शुरू कर सकेंगे. चाहर 14 दिन दूसरे होटल में क्वारंटीन थे.

ऐसे में दीपक चाहर की वापसी से चेन्नई के फैन्स में खुशी की लहर दौड पड़ी है. मालूम हो कि इससे पहले भी एक बार विश्वनाथन ने इस बात की जानकारी दी थी, कि दीपक चाहर की पिछली 2 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं.

19 सितंबर को है सीएसके का पहला मैच

आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स और गतविजेता मुंबई इंडियंस के मैच के साथ होगा. ऐसे में यूएई में सबसे आखिर में अभ्यास शिविर शुरू करने वाली चेन्नई की टीम के पास तैयारियों का अधिक समय बाकी नहीं रह गया है. इस बीच दीपक चाहर की वापसी के जरिए सीएसके को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी, क्योंकि चाहर टीम के फ्रंट लाइन फास्ट बॉलर हैं.

आपको बता दें कि दीपक चाहर ने पिछले आईपीएल में सीएसके को फाइनल तक पहुंचाने अहम भूमिका अदा की थी. आईपीएल 12 के 17 मैचों के दौरान दीपक ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर 22 विकेट चटकाए थे.

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स दीपक चाहर आईपीएल 2020