KKR से निकाले गए शार्दुल ठाकुर पर फिदा हुई पुरानी फ्रेंचाइजी, महज 4 करोड़ की सस्ती रकम देकर बनाया फ्रेंचाइजी का हिस्सा

Published - 19 Dec 2023, 10:18 AM

csk bought shardul thakur for 4 crore in ipl 2024 auction

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी-नीलामी 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में आयोजित की जा रही है. 333 खिलाड़ियों वाली इस नीलामी में, सभी अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी आगामी सीज़न के लिए अपने लक्षित खिलाड़ियों को खरीद रही हैं और जोड़ रही हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी सीएसके को भी खरीदा गया है. ठाकुर ने आईपीएल 2024 की नीलामी में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. लेकिन वह इससे भी ज्यादा पैसे लेकर सीसके में शामिल हुए हैं. उन्हे चेन्नई ने 4 करोड़ कि राशि देकर 2 साल बाद फिर अपने साथ जोड़ा है. आइए आपको इस नीलामी के बारे में बताते है.

सीएसके ने शार्दुल ठाकुर को IPL 2024 Auction में खरीदा

Shardul Thakurमालूम हो कि शार्दुल ठाकुर को केकेआर ने आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले रिलीज कर दिया था. आपको बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2023 में शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था. लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. आईपीएल 2023 में वह कुछ मैचों में वह चोटिल भी हो गए थे.

बता दें कि ठाकुर ने 2023 सीजन में 11 मैच खेले और सिर्फ 7 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 10 की इकोनॉमी से रन दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 113 रन निकले. इस सीजन में इस खिलाड़ी ने 20 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया. इस पारी के बाद उनका बल्ला कहीं नहीं चला. इसके बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया.

ऐसा है आईपीएल में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन

Shardul thakur

लेकिन अब शार्दूल ठाकुर आईपीएल 2024 में सीएसके के साथ खेलते नजर आने वाले हैं. मालूम हो ठाकुर आईपीएल 2021 में चेन्नई का ही हिस्सा था. लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उन्हे रिलीज कर दिया गया. लेकिन एक बार फिर उनकी इस टीम में घर वापसी हुई है. आईपीएल 2024 की नीलामी(IPL 2024 Auction) में जैसे ही शार्दुल का नाम आया, इन आरसीबी और सीएसके ने दिलचस्पी दिखाई. लेकिन अंत में सीएसके ने 4 करोड़ कि बोली लगाकार इस ऑलराउंडर को खरीद लिया.

आपको बता दें कि ठाकुर निचले क्रम में बल्लेबाज के तौर पर बेहद उपयोगी खिलाड़ी हैं. अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो ठाकुर ने आईपीएल में 157 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.94 की औसत से 145 विकेट लिए हैं।. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 है. उन्होंने 19.51 की औसत से 1,184 रन भी बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55* है.

बेस प्राइस- 2 करोड़

प्राप्त होने वाली राशि- 4 करोड़ राशि

ख़रीदने वाली टीम - चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

ये भी पढ़ें:IPL में काम, देश के लिए आराम, सिर्फ पैसों की कठपुतली बनकर रह गया है भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी

Tagged:

IPL 2024 chennai super kings Shardul Thakur IPL 2024 Auction
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर