IPL 2024: आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी सीज़न के लिए कमर कस ली है. टीम ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में कुल 6 नए खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी टीम को मज़बूत कर लिया है. आगामी सीज़न में एक बार फिर टीम के कप्तान एमएस धोनी की निगाहें ट्रॉफी पर छठी बार कब्ज़ा जमाने की होगी. इस लेख में हम आपको बताएंगे की आईपीएल 2024 के लिए सीएसके (CSK) अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. यहां आप सीएसके की बेस्ट प्लेइंग इलेवन देख सकते हैं.
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए कैप्टन कूल सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे को मौका दे सकते हैं. दोनों बल्लेबाज़ों ने पिछले सीज़न में सीएसके के लिए बतौर सलामी जोड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में धोनी अपने ओपनिंग पेयर में कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. गायकवाड़ ने पिछले सीज़न 42.14 की औसत के साथ 16 मैच में 590 रन, जबकि कॉन्वे ने 16 मैच में 51.69 की औसत के साथ 672 रन बनाए थे.
मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाज़ों का नाम
मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे ने साल 2023 में आक्रामक बल्लेबाज़ी की थी. ऐसे में वे अगामी सीज़न के लिए अपनी जगह नंबर 3 पर पक्की कर चुके हैं. 4 नंबर पर डेरिल मिचेल मोर्चा संभाल सकते हैं. वे आईपीएल 2024 के लिए सीएसके का हिस्सा बने हैं. नंबर 5 पर शिवम दुबे बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, जबकि नंबर 6 पर रवींद्र जडेजा और 7 नंबर पर एमएस धोनी फीनिशर की भूमिका में हो सकते हैं.
गेंदबाज़ी विभाग में बड़ा बदलाव
स्पिन गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो रवींद्र जडेजा और महीश तीक्षणा अहम किरदार प्ले कर सकते हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ में दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे के अलावा शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. आईपीएल 2024 के लिए शार्दुल ठाकुर की सीएसके में वापसी हुई है. पिछले सीज़न तुषार देशपांडे ने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 21 विकेट अपने नाम किए हैं.
सीएसके की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, महीशा तीक्षणा, तुषार देशपांडे.
IPL 2024 के लिए सीएसके का फुल स्क्वाड
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र ,समीर रिजवी, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शेख रशीद, अरावली अवनीश, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, मुस्तफिजुर रहमान
यह भी पढ़ें: VIDEO: पिता राहुल द्रविड़ से भी 10 कदम आगे निकला बेटा, बर्बाद किया गेंदबाजों का करियर, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 98 रन
यह भी पढ़ें: भारत के इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे ने खटखटा दिया हैं टीम इंडिया का दरवाजा, जल्द अगरकर देंगे मौका