6,6,6,6,6,6.... CSK के बल्लेबाज ने काटा बवाल, गेंदबाजों की लगाई लंका, इतनी गेंदों में बना डाली 'फिफ्टी'
Published - 29 Aug 2025, 10:45 AM | Updated - 29 Aug 2025, 10:48 AM

Table of Contents
CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उम्मीदों के खराब प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट में 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 10 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वहीं आगामी सीजन से पहले सीएसके का हिस्सा रहे युवा बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम मचा दिया. मानों वह खिलाड़ी कोई बल्ला नहीं जैसे तलवार चला रहो. उस बल्लेबाज ने गेंदबाजों कीबघिया उधेड़ कर रख दी. हर को CSK के इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी का फैन को गया है.
CSK के बल्लेबाज ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
आईपीएल 2026 का आगाज अगले साल मार्च-अप्रैल में होना है. उससे पहले युवा खिलाड़ी यूपी टी20 लीग (Uttar Pradesh Premier League 2025) में फैंस ही नहीं फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इस टूर्नामेंट का 22वां मुकाबाला 28 अगस्त को कानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (Kanpur Superstars vs Lucknow Falcons) के बीच खेला गया.
इस मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी समीर रिजवी (Sameer Rizvi) का भौकाल देखने को मिला. उन्होंने 237.50 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. मानों जैसे गेंदबाजों के साथ मजाक कर रहे हों. इस दौरान समीर रिजवी के बल्ले से 9 छक्के और 3 चौके देखने को मिले.
Sameer Rizvi ने सिर्फ इतनी गेंदों में पूरी की फिफ्टी
त्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मैच में कानपुर सुपरस्टार्स की भिड़ंत लखनऊ फॉल्कन्स के साथ हुई. इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान समीर रिजवी (Sameer Rizvi) का धमाकेदार शॉ देखने को मिला. वह यूपी टी20 लीग (Uttar Pradesh Premier League 2025) में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने में सफल रहे.
बता दें कि उन्होंने 15 गेंद पर महज 12 रन बनाए. उसके बाद उन्होंने ऐसा एक्सिलेटर पर पैर रखा कि 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर दी. लखनऊ के गेंदबाजों ने भी सोचा होगा कि उनकी इतनी पिटाई. बाक यहीं नहीं रूकी. कप्तान समीर रिजवी ने कानपुर 8 विकेट सेजीत दिलाई और 32 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे. रिजवी ने अपनी 66 रन तो सिर्फ 12 गेंदों पर चौके-छक्कों से ही बटोरे.
365 रन बनाकर टॉप पर है रिजवी
यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन में समीर रिजवी (Sameer Rizvi) कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर है. समीर रिजवी ने 8 मैचों में 60 की औसत से 3 अर्धशतक की मदद से 365 रन बनाए हैं.
उस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 26 छक्के और 30 चौके भी देखने को मिले. पिछले सीजन में उनका बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने 13 मैचों में 469 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर रहे.
KSS v LFC : मैच का लेखा-जोखा
भुवनेश्वर की अगुवाई वाली लखनऊ फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. इस दौरान आराध्या याद से सर्वाधिक 59 रनों की पारी देखने को मिली.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स ने इस लक्ष्य का 15.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस जीत के हीरों कप्तान समीर रिजवी (Sameer Rizvi) रहे. जिन्होंने नाबाद 76 रन की पारी खेली.
IPL 2024 में CSK से किया डेब्यू
यूपी टी20 लीग (Uttar Pradesh Premier League) के पहले सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के दम पर साल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने इस दौरान आईपीए में 8 मैचों की 5 पारियों में 56 रन बनाए थे. वहीं साल 2025 में दिल्ली की टीम का हिस्सा बने. दिल्ली के 5 मैचों की 4 पारियों में 121 रन बनाए.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
𝘼 𝘾𝙖𝙥𝙩𝙖𝙞𝙣’𝙨 𝙆𝙣𝙤𝙘𝙠 by Sameer Rizvi! A blistering 76* off just 32 balls.
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 28, 2025
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #KSvsLF pic.twitter.com/Hbf27ZClDr
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर