Suryakumar Yadav ने किया CSK के खिलाड़ी से संपर्क, IPL 2025 के बीच खुद चेन्नई के प्लेयर ने खुलासा कर मचाई सनसनी
Published - 15 May 2025, 03:05 PM | Updated - 15 May 2025, 03:08 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण पांच बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। ऋतुराज की कप्तानी में जीत से खाता खोलने वाली चेन्नई अपने अगले मुकाबलों में सिर्फ पराजय ही हासिल कर सकी तो शुरुआती कुछ मुकाबलों के बाद ही कप्तान गायकवाड़ भी चोटिल होकर टीम का साथ बीच मझधार में छोड़कर ही चलते बने।
इसके बाद धोनी ने टीम की कमान संभाली, लेकिन किस्मत जस की तस ही बनी रही। वहीं, इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी ने खुलासा किया कि मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार उनसे संपर्क किया था, जिसके बाद अब आईपीएल में सनसनी मच गई है।
Suryakumar Yadav ने किया CSK के खिलाड़ी से संपर्क

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह साल उतना यादगार नहीं रहा, जितनी टूर्नामेंट के शुरुआत में उम्मीद की जा रही थी। पहले नियमित कप्तान गायकवाड़ ने चोट के चलते टीम का साथ छोड़ दिया को अन्य खिलाड़ियों का फॉर्म चिंता का विषय बना रहा। हालांकि, कप्तान गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 के बीच एक सनसनी मचा देने वाला खुलासा किया है।
स्पोर्ट्सक्रीडा की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर रिप्लेसमेंट आए आयुष म्हात्रे ने खुलासा किया है कि सीएसके में शामिल होने से पहले सूर्यकुमार यादव से वह मिले थे और उन्होंने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था। आयुष ने कहा कि सूर्या भाई (सूर्यकुमार यादव) (Suryakumar Yadav) ने मुझे कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स तुम्हें शामिल करने पर विचार कर रही है और किसी भी समय वह बुलावा भेज सकती है तो तूम तैयार रहो।
गायकवाड़ के स्थान पर की टीम में एंट्री
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। तुषार देश पांडे की एक तेज तर्रार गेंद गायकवाड़ के कोहनी पर जा लगी थी जिसके बाद वह आगामी मैचों से बाहर हो गए थे। कप्तान के बाहर होने के बाद 17 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को चेन्नई सुपर किंग्स ने मौका दिया था और वह अब तक इस सीजन 5 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 181.11 के खतरनाक स्ट्राइक से 163 रन निकले हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। आयुष ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 94 रन की बेमिसाल पारी खेलकर येलो आर्मी में न सिर्फ इस सीजन बल्कि अगले सीजन के लिए भी अपनी जगह पुख्ता कर ली है।
Suryakumar Yadav के साथ घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं आयुष
17 साल के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी काफी लंबे समय से ही घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखा रहे हैं। मुंबई के लिए आयुष ने साल 2024 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह अब तक इस टीम के लिए 9 मैच की 16 पारियों में 504 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला है।
वहीं, आयुष को मुंबई के लिए 7 लिस्ट ए मुकाबले भी खेलने को मिले हैं, जिसमें उनके नाम 65.42 की दमदार औसत और 135.50 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 458 रन दर्ज है। वह लिस्ट में दो शतक और एक अर्धशतक ठोक चुके हैं। आयुष और सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 प्लेऑफ़ में इन 3 टीमों की टिकट हुई लगभग पक्की, बाहर होने की कगार पर LSG, जानिए पूरा समीकरण
Tagged:
Suryakumar Yadav Ayush Mhatre IPL 2025 chennai super kings csk INDIAN PREMIER LEAGUE