CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। 26 मार्च को आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा।
यह सीजन बहुत ही मनोरंजक होने वाला है। इसके दो कारण है पहला आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमे आपस में भिड़ेगी और दूसरा इस मुकाबले के दौरान 25 प्रतिशत से अधिक लोग स्टेडियम में मौजूद होंगे। सभी टीमे आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है।
इसी बीच कल दोपहर यह खबर सामने आई थी कि एमएस धोनी ने सीएसके (CSK) की कप्तानी का पद छोड़ दिया है। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। धोनी की अगुवाई में सीएसके (CSK) चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है और इस साल भी वह इन 3 वजहों से आईपीएल 2022 ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार हैं।
ये 3 कारण CSK को जिता सकते हैं IPL 2022 का खिताब
CSK के पास है शानदार ऑलराउंडर्स की भरमार
फरवरी की शुरुआत में हुए आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आईपीएल की सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कुल 8 ऑलराउंडर्स अपने खेमे में शामिल किए थे, जिसमे से पांच विदेशी हैं और बाकी के तीन भारतीय। सीएसके में मौजूद ऑलराउंडर जो गेंद और बल्ले से मैच बदलने में माहिर हैं।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा है। बता दें कि, सीएसके ने जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जिसके बाद उनकी टीम में जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।टीम में जडेजा के अलावा इंग्लैंड के मोइन अली, ड्वेन ब्रावो और शिभव दुबे भी ऑलराउंडर हैं।
लेकिन जडेजा और मोइन अली अपनी घातक गेंदों से कहर ढाने में माहिर खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ियों के पिच पर आते ही विरोधी टीम के बल्लेबाजों की रूह कांपने लगती है। इन खिलाड़ियों के वजह से ही सीएसके (CSK) आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है।
CSK के पास है खूंखार बल्लेबाज
चेन्नई सुपर किंग्स उन टीमों में से एक है जिनकी आईपीएल 2022 में खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है। अगर सीएसके की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो, इसमें उनके पास ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे शामिल हैं। आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन तो आप सभी को याद ही होगा।
आईपीएल 2021 के 16 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ अपने बल्ले से 636 रन बरसाए थे। यही कारण है कि सीएसके ने आईपीएल 2022 के लिए ऋतुराज को पहले से ही अपने लिए रिटेन किया हुआ था।वही टीम के पास मिडिल ऑर्डर में रन बनाने के लिए रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू है।
डेथ ओवर्स में मैच का रुख बदलने के लिए टीम के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा आतिशी फिनिशर मौजूद है। धोनी हमेशा से ही अपने गगनचुंबी छक्कों को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं। वह विकेटों के बीच बहुत तेज दौड़कर रन बनाने में माहिर हैं। ऐसे में सीएसके का बैटिंग डिपार्ट्मन्ट बहुत ही मजबूत नजर आ रहा है।
घातक गेंदबाज भी है टीम में उपस्थित
अगर चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग डिपार्ट्मन्ट की बात करें तो, उनका यह डिपार्टमेंट भी बहुत तगड़ा नजर आ रहा है। 12 फरवरी को हुए आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सीएसके ने भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चहार को 14 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। दीपक ने आईपीएल में सीएसके के लिए कई जीताऊ पारियां खेली है।
आईपीएल 2021 में सीएसके को खिताब दिलाने में दीपक चहार ने अहम भूमिका निभाई थी। दीपक चाहर धीमी गति से गेंद कराने में माहिर हैं। दीपक चहार टी20 क्रिकेट में अपनी धीमी गति की गेंदों पर विकेट हासिल कर लेते हैं। जब वह अपनी फॉर्म में होते हैं तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते।
सीएसके टीम में क्रिस जार्डन और एडम मिल्ने भी शामिल है। इन दोनों के चार ओवर खेलना कोई आम बात नहीं है। सीएसके के बोलर्स को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सीएसके इस साल भी आईपीएल का खिताब अपने घर ले जाएगी।