IPL 2022: CSK को प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, धोनी को देना होगा उन्हें कॉन्फिडेंस

author-image
Shilpi Sharma
New Update
These 3 players can still take CSK to the playoffs in IPL 2022

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का इस सीजन प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 मैच में जीत दर्ज की है. पिछले मैच में पंजाब किंग्स से मिली करारी शिकस्त के बाद अब इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के रास्तो में कई सारे कांटे आ गए हैं. 4 अंक हासिल करने वाली सीएसके 1 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरी है. आज के मुकाबले में अगर सीएसके जीत दर्ज करती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते खुले रहेंगे.

यहां तक कि पांच मैच जीतने पर भी येलो आर्मी प्लेऑफ का रास्ता तय कर सकती है. लेकिन, इसकी सिर्फ संभावनाएं होंगी. क्योंकि यहां से टीम के नेट रनरेट का मामला उलझ सकता है. बता दें कि हैदबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलने हैं.

आज के मुकाबले में देखें तो जिस तरह से सीएसके (CSK) की बल्लेबाजी रही है उससे जाहिर होता है कि ये टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. इस खास आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो अभी भी येलो आर्मी को प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं.

1. रूतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad

इस लिस्ट में पहला नाम रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम है. जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी ने पिछले साल अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था. इसलिए इस साल फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले ही उन्हें ड्रॉफ्ट कर लिया था. आईपीएल 2021 में ऋतुराज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनकी इसी बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना चौथा खिताब हासिल किया था.

हालांकि आईपीएल 2022 में ऋतुराज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. अभी तक उन्होंने चेन्नई की ओर से 9 पारियां खेली हैं. जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी आए हैं. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 99 रन की शानदार पारी खेलते हुए ये संकेत दे दिए हैं की अब वो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. अगर इसी तरह से उनका फॉर्म आने वाले पाचों मैचों में बरकरार रहा तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को प्लेऑफ में पहुंचाने में गायरवाड़ अहम भूमिका निभा सकते हैं.

2. रॉबिन उथप्पा

Robin Uthappa

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का आता है जो साल 2019 से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं. इस साल उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले भले ही फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. लेकिन, नीलामी के जरिए एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया था. जिस पर इस सीजन में उथप्पा लगभग खरे भी उतरे हैं. दिलचस्प बात ये है कि वो टीम के हित में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं.

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऐसा करके भी दिखाया है. आईपीएल 2022 में भी उथप्पा ने कई मैचों में अपनी आतिशी पारी से अहम खिलाड़ी होने का परिचय दिया है. अभी तक इस सीजन में सीएसके लिए 8 मैचों में 141.61 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 228 रन बनाए हैं. रॉबिन उथप्पा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें परिस्थिति के मुताबिक अपने गेम में बदलाव करना आता है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचाने की भूमिका निभा सकते हैं. बशर्ते अब सीएसके के लिए सभी मुकाबलों में जीतना जरूरी हो गया है.

3. एमएस धोनी

MS Dhoni

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम खुद एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान बने एमएस धोनी (MS Dhoni) का आता है जिन्होंने अभी तक इस टीम ने जो मैच जीते हैं उसमें शानदार फिनिशिंग की भूमिका निभाई है. इस बार मैदान पर माही सच में मार रहा है. उन्होंने कुछ मैचों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी मुकाबलों में फिनिशिंग की शानदार भूमिका निभाई है. धोनी इस टीम को अपनी कप्तानी में 9 बार प्लेऑफ में पहुंचा चुके हैं और 4 बार चैंपियन बना चुके हैं.

आईपीएल 2022 के इस सीजन में बतौर खिलाड़ी एमएस धोनी ने 8 मैच में 44.00 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए हैं. इस साल उनमें पुराना वाला फिनिशर दिखाई दिया है जो टीम को जीत दिला रहा है. अब उनकी कप्तानी भी इस विजय में साथ दे सकती है. इसलिए ये कहा जा सकता है कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को अभी भी प्लेऑफ में पहुंचाने में एमएस धोनी तीसरे खिलाड़ी के तौर पर भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन, आज का मुकाबला भी सीएसके (CSK) को जीतना होगा.

MS Dhoni chennai super kings csk robin uthappa IPL 2022 Ruturaj Gaikwad