Virat Kohli: रामलला 500 वर्षों के बाद अपने जन्मभूमि स्थल पर विराजमान हो चुके हैं. जिसके लिए रामनगरी अयोध्या कोदुल्हन की तरह फूलों से सजाया गया. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी मुख्य यजमान रहे हैं. इनके अलावा अपने-अपने क्षेत्र में महारथ हासिल रखने वाली हस्तियों को आमंत्रित किया गया. इस लिस्ट में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम शामिल है. जिनके चाहने वालों की कतार अयोध्या में पहुंची थी. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय दिग्गज क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई.
Virat Kohli के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़
विराट कोहली (Virat Kohli) को भारत सरकार की ओर से अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता दिया गया था. लेकिन वह अपने निजी कारणों के चलते इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लें सके. मीडिया में खबरे हैं कि वह एक दिन पहले राम मंदिर में अपनी हाजिरी लगा दी थी.
इस बीच उनके विराट कोहली के हमशक्ल ने सबका ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया. अयोध्या में डुप्लीकेट विराट (Virat Kohli Duplicate) का एक वीडियो सामने आया है. जिन्हें भीड़ ने घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने के लि काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान विराट के डुप्लीकेट ने भी विराट जैसा एटीट्यूड बनाए रखा. फैंस ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और गजब का क्रेज देखने को मिला.
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज आरंभ होने जा रही है. इस सीरीज के शुरु होने से ठीक 3 दिन पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया. हालांकि फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट का कोई ऐलान नहीं किया गया है. बीसीसीआई ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें उनकी गोपनीयता की गरिमा बनाए रखना चाहिए. निजी कारणों के चलते कोई भी प्लेयर बाहर हो सकता है.
यहां देखें VIDEO
Duplicate Virat Kohli at Ayodhya.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2024
- People going crazy after seeing Duplicate Virat Kohli.pic.twitter.com/eJeWkr5TBJ
यह भी पढ़ें: भारतीयों के खिलाफ उगला जहर, अब भारत आने से किया मना, इस अंग्रेज खिलाड़ी के सिर चढ़कर बोल रहा है घमंड