आईपीएल (IPL) में हमेशा ही खिलाड़ियों (Players) की क्षमता बढ़ाता है. यहां से राष्ट्रीय टीम को हमेशा अच्छे खिलाड़ी ही मिले हैं. हर साल कोई ना कोई खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करता है कि वो रिकॉर्ड बन जाता है. यही नहीं हर बार किसी ना किसी खिलाड़ी को इतना महंगा खरीदा जाता है तो वह भी एक रिकॉर्ड बन जाता है. इस बार भी आईपीएल की नीलामी में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई. आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात करेंगे जो करोड़ों में बिके, लेकिन अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला.
यह तीन खिलाड़ी हैं इस सूची में
1. पीयूष चावला (Piyush Chawla)
आईपीएल में 164 मैच खेल चुके पीयूष चावला को इस साल मुंबई इंडियंस ने 2.4 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी करते थे. आईपीएल में अभी तक चावला 156 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.87 की रही. इस लेग स्पिनर को आईपीएल के सबसे अच्छे गेंदबाजों में गिना जाता है. पीयूष ने भारतीय टीम के लिए भी 7 मैचों में 4 विकेट झटक चुके हैं. पिछले आईपीएल में उन्हें चेन्नई की तरफ से सिर्फ 7 मैच ही खेलने को मिले थे जिसमे 6 विकेट वो ले सके. इस बार भी मुंबई ने अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया है.
2. नाथन कुल्टर नाइल (Nathan Mitchell Coulter-Nile)
2013 से मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेल कर आईपीएल की शुरुआत करने वाले नाथन कुल्टर नाइल ने आईपीएल के 33 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. पिछले दो साल से वो फिर से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. पिछले सीजन में 7 मैचों में वो सिर्फ 5 ही विकेट ले सके थे. इस बार मुंबई ने उन्हें 5.4 करोड़ में रिटेन किया है. लेकिन, सीजन में खेले गए 4 मैचों में से एक में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया.
3. कृष्णप्पा गौथम (Krishnappa Gowtham)
2017 में मुंबई इंडियंस ने कृष्णप्पा गौथम को 2 करोड़ में खरीद कर आईपीएल का हिस्सा बनाया था. लेकिन, उन्हें मैदान पर अपना जलवा दिखने का मौका नहीं मिला. पिछले 5 सालों से आईपीएल का हिस्सा गौथम एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं और 24 मैचों में 13 विकेट लेने के साथ ही 186 रन भी बनाए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज गौथम स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. इस बार चेन्नई ने 9.2 करोड़ में उन्हें खरीद कर भरोसा तो जताया. लेकिन, अभी तक उन्हें जलवा बिखेरने का मौका नहीं मिला है.