Cricket की दुनिया बहुत ही संघर्षों भरी होती है। क्योंकि भले ही आप बहुत अच्छी फॉर्म में हो, लेकिन अगर किसी भी एक दिन वो प्रदर्शन करने चूक जाएं तो प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर भी किया जा सकता है। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जिन्हें मौके दिए भी जाते हैं। क्योंकि वो खिलाड़ी थोड़ा किसी ना किसी तरह से टीम की जेट में योगदान देते रहते हैं।
बता दें कि Cricket की दुनिया में बहुत से ऐसे सूरमा बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर ही मैच का पासा बदलने की क्षमता रखते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वो अपनी फॉर्म में नहीं हैं, फिर भी वो थोड़ा बहुत स्कोर बना ही रहे हैं। ये बल्लेबाज 2021 में थोड़ा फॉर्म में वापसी जरुर कर सके, लेकिन शतक बनाने से चूक रहे हैं। आज हम ऐसे ही बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने इस साल एक भी शतक नहीं लगाया है।
इन Cricketers ने नहीं लगाया है एक भी शतक
6. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों की Cricket टीम के कप्तान और शीर्षक्रम के बल्लेबाज आरोन फिंच ने 2018 में आखिरी टेस्ट और 2020 में अंतिम वनडे मैच खेला था। उसके बाद से वो लगातार टी20 मैच ही खेल रहे हैं। बता दें कि 2021 में 22 फरवरी 2021 से लेकर 16 जुलाई 2021 तक कुल 10 टी20 मैच खेले हैं।
जिनमें उन्होंने 1 बार नाबाद रहते हुए 324 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.08 का और औसत 36 का रहा। वैसे इन मैचों में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 79 रहा। हालांकि वो इस साल के अंत तक शतक लगाने में कामयाब हो सकें।
5. जोस बटलर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अंतरराष्ट्रीय Cricket में टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम के मुख्य खिलाड़ी जोस ने 53 टेस्ट, 148 वनडे और 82 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वैसे बता दें कि सिर्फ 2021 में ही बटलर ने 3 वनडे, 8 टी20 और 11 टेस्ट मैच खेले हैं।
वैसे तो वनडे और टेस्ट में क्रमशः उनका उच्चतम स्कोर 150 व 152 का है। लेकिन, 2021 में तीनों प्रारूपों में उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ नाबाद 83 रन है और हो सकता है कि इस साल के अंत तक जोस शतक भी लगाने में कामयाब हो सकें।
4. चेतेश्वर पुजारा (भारत)
टेस्ट Cricket में भारत मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 2014 में आखिरी बार एकदिवसीय मैच खेला था। तब से लेकर अभी तक वो सिर्फ टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं। वैसे बता दें कि अभी तक उनको एक भी बार टी20 मैच में हिस्सा नहीं मिला है।
अपने करियर में 5 वनडे और 90 टेस्ट मैच खेल चुके पुजारा ने 18 शतकों व 31 अर्धशतकों की मदद से टेस्ट में 6494 रन बनाए हैं। वैसे बता दें कि चेतेश्वर ने 2021 में 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 31.11 की औसत के साथ 591 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं जिनमें उनका उच्चतम स्कोर 91 का है जो इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में बनाया था।
3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
जुलाई 2021 में अंतिम टेस्ट व वनडे तथा सितंबर में अंतिम अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले बांग्लादेश Cricket टीम के आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने अभी तक कुल 58 टेस्ट, 88 टी20 और 215 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिनमें उनके खाते में 12,296 रन दर्ज हैं।
इस दौरान उन्होंने 14 शतक व 75 अर्धशतक लगाए हैं। वैसे बता दें कि 2021 में उन्होंने 9 वनडे, 12 टी 20 व 2 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 96 का है जो 18 जुलाई को जिम्बाम्वे के खिलाफ लगाया था। वैसे हो सकता है कि साल के अंत तक वो किसी भी प्रारूप में शतक लगाने में कामयाब हो सकें।
2. शिखर धवन (भारत)
भारतीय Cricket टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 34 टेस्ट, 145 एकदिवसीय व 68 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें उनके बल्ले से 10 हजार से ज्यादा रन निकल चुके हैं। इस दौरान धवन ने 24 शतक व 49 अर्धशतक लगाए हैं। वैसे बता दें कि धवन ने 2018 से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
इसके बाद 2021 में शिखर ने 6 एकदिवसीय और चार टी20 मैच खेले हैं। जिनमें वो सिर्फ 3 ही अर्धशतक लगाने में कामयाब हो सके हैं। जिनमें उनका उच्चतम स्कोर 98 रन है जो 23 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा हो सकता है कि धवन इस साल के अंत तक शतक बना लें।
1. विराट कोहली (भारत)
वर्तमान Cricket की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने पिछले एक दशक से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। अभी तक 23 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन व 70 शतक लगा चुके कोहली के बल्ले से पिछला शतक 2019 में निकला था। तब से लेकर अभी तक उनका बल्ला कई अर्धशतक लगा चुका है। बता दें कि सिर्फ 2021 में ही 9 टेस्ट, 3 वनडे व 5 टी20 मैच खेल चुके हैं। जिनमें अहमदाबाद में 20 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए नाबाद 80 रन उनका उच्चतम स्कोर है।