विश्व क्रिकेट में सिर्फ 3 ही बल्लेबाज हैं जो तीनों प्रारूपों में टॉप 10 में हैं शामिल

author-image
पाकस
New Update
T20 World Cup 2021: Virat Kohli के पास ट्रॉफी हासिल करने का है अंतिम मौका, IPL वाली इस गलती से बचना होगा!

Cricket की दुनिया में खुद को स्थापित कर लेना बहुत ही बड़ा कार्य होता है। क्योंकि प्रतिस्पर्धा पहले से ज्यादा बढ़ चुकी है। युवा हों या अनुभवी सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने का सामर्थ्य रखते हैं। कभी-कभी तो ऐसा होता है कि प्रबंधन को प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों को शामिल करने में ही बहुत ज्यादा परेशानी हो जाती है।

 लेकिन, आज के युग में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमा कर रखे हुए हैं और बहुत ही कम हैं जो Cricket के तीनों प्रारूपों में प्रभुता बना कर रखते हैं। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप टेन में बने हुए हैं।

ये तीन खिलाड़ी हैं Cricket के तीनों प्रारूपों में टॉप टेन में

3. क्विंटन डिकॉक

Quinton-De-Kock_

अंतरराष्ट्रीय Cricket में 53 टेस्ट, 124 एकदिवसीय और 57 टी20 मैच खेल चुके दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाम क्रमशः 3245 रन, 5355 रन व 1758 रन दर्ज हो चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक व 59 अर्धशतक निकल चुके हैं।

 बता दें कि अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग के दम पर वो टेस्ट में 9वें, वनडे में 10वें और टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 8वें स्थान पर मौजूद हैं। बता दें कि क्विंटन ने कीपिंग करते हुए कुल 433 कैच और 35 स्टम्पिंग की है।

2. बाबर आजम

babar Azam-India

पाकिस्तान टीम के 26 वर्षीय कप्तान बाबर आजम ने बहुत ही कम समय में Cricket में अपनी बेहतरीन पहचान बना ली है। टीम के लिए अपने 35 टेस्ट में 2362 रन, 83 एकदिवसीय मैच में 3985 रन व 61 टी20 मैच में 2204 रन बनाए हैं।

 साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 20 शतक और 55 अर्धशतक लगा चुके हैं। बता दें कि क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं। बता दें कि टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट में सातवें, वनडे में पहले और टी20 क्रिकेट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

1. विराट कोहली

Virat Kohli-BCCI cricket

भारतीय कप्तान विराट कोहली को वर्तमान Cricket में रन मशीन के नाम से जाना जाता है। जिन्होंने अपने बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। भले ही उन्होंने पिछले दो साल से एक भी शतक नहीं लगाया हो, लेकिन फिर भी उनके बल्ले से पचासे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

 क्रिकेट में 96 टेस्ट, 254 वनडे और 90 टी20 मैचों में क्रमशः 7765 रन, 12169 रन व 3159 रन बना चुके कोहली के बल्ले से 70 शतक और 117 अर्धशतक निकल चुके हैं। बता दें कि उनके प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट टेस्ट में छठे, एकदिवसीय में दूसरे और टी20 में चौथे स्थान पर चौथे स्थान पर काबिज हैं।

विराट कोहली क्रिकेट बाबर आजम क्विंटन डिकॉक