कोई था टिकट कलेक्टर, तो कोई काटता था घास, जानिए क्रिकेटर बनने से पहले क्या करते थे ये 5 दिग्गज

Published - 02 Apr 2023, 11:43 AM

कोई था टिकट कलेक्टर, तो कोई काटता था घास, जानिए Cricketer बनने से पहले क्या करते थे ये 5 दिग्गज

क्रिकेट (Cricketer) खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो एक दिन अपने देश की तरफ से खेले. ये सपना देखना तो आसान है लेकिन पूरा करना उतना ही कठिन. हालांकि कहा जाता है कि ऐसा कोई सपना नहीं जो पूरा नहीं हो सकता बस इंसान को अपने सपने प्रति इमानदारी से कड़ी मेहनत करनी चाहिए और उसे पाने की कोशिश कभी नहीं छोड़नी चाहिए तभी हम एक दिन उस सपने को जी पाएंगे. हमने ऐसी अनेकों कहानियां सुनी हैं जिनमें हमें जानने को मिला है कि लोगों ने अपने सपने को पाने और उसके लिए संघर्ष करने के लिए कई दूसरे भी काम किए. इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो क्रिकेटर बनने से पहले क्या किया करते थे.

शेन बांड (Shane Bond)

Shane Bond

न्यूजीलैंड के शेन बांड (Shane Bond) को पाकिस्तान के शोएब अख्तर और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली के साथ दुनिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माना जाता था. बांड की गेंद का सामना उनके वक्त के बड़े बड़े बल्लेबाज नहीं करना चाहते थे लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर मशहूर होने से पहले शेन बांड न्यूजीलैंड पुलिस में काम किया करते थे लेकिन क्रिकेट (Cricketer) में अपनी दिलचस्पी के कारण उन्होंने वो नौकरी छोड़ क्रिकेटर बनना पंसद किया. चोटों से प्रभावित करियर में बांड ने 2001-2010 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 18 टेस्ट में 87 विकेट, 82 वनडे में 147 विकेट और 20 टी 20 मैचों में 25 विकेट लिए.

मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)

Marnus Labuschagne

मार्नस लाबुशेन की गिनती मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. लेकिन 28 वर्षीय लाबुशेन 2018 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने से पहले एक कैमरामैन हुआ करते थे और क्रिकेट मैच कवर किया करते थे. 2010 एशेज सीरीज के दौरान लाबुशेन चैनल 9 के लिए कैमरामैन के तौर पर काम कर रहे थे उन्होंने इस सीरीज के दौरान पीटर सीडल की हैट्रिक कवर की थी.

लाबुशेन का सपना कैमरे से क्रिकेट को कवर करना नहीं बल्कि एक क्रिकेटर बनना था जिसके लिए कैमरेवाले लाइन लगाएं. लाबुेशन का ये सपना 2018 में पुरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया टीम के वनडे और टेस्ट के नियमित सदस्य मार्नस लाबुशेन ने अपने करियर में अबतक 37 टेस्ट में 10 शतक लगाते हुए 3394 रन तथा 30 वनडे में 1 शतक लगाते हुए 847 रन बनाए हैं.

शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell)

Sheldon Cottrell

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) क्रिकेटर बनने के पहले जमैका डिफेंस फोर्स में काम किया करते थे. 33 साल के कॉट्रेल ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 2013 में भारत के खिलाफ की थी. अपने करियर में कॉट्रेल 38 वनडे मैचों में 52 विकेट, 45 टी 20 में 52 विकेट और 2 टेस्ट मैचों में 2 विकेट ले चुके हैं. विकेट लेने के बाद शेल्डन कॉट्रेल का सैल्यूट लेने वाला अंदाज काफी फेमस है. बता दें कि शेल्डन जमैका फोर्स को अपना सम्मान देने के लिए ऐसा करते हैं ये सैल्यूट उन्होंने फोर्स में ही सीखा है.

नाथन लियोन (Nathan Lyon)

Nathan Lyon

नाथन लियोन मौजूदा दौर को सबसे बड़े स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं और ऑस्ट्रेलिया के तो सबसे बड़े और ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं जो एशियाई पिचों पर टीम के लिए तरुप का इक्का हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लियोन क्रिकेटर बनने से पहले एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में बतौर ग्राउंड स्टाफ काम किया करते थे. उनका काम घास काटना, पानी देना तथा पिच की देखभाल करना था. यहीं पर किसी कोच की नजर उनपर पड़ी और लियोन की जिंदगी बदल गई.

नाथन लियोन (Nathan Lyon) टेस्ट ज्यादा खेलते हैं और अबतक 119 टेस्ट मैचों में वे 482 विकेट ले चुके हैं जिसमें 23 बार 5 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने किया है. इसके अलावा 29 वनडे मैचों में 29 विकेट और 2 टी 20 मैचों में 1 विकेट उन्होंने लिए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

MS Dhoni

इस सूची में जो जिस पांचवे नाम का जिक्र करने जा रहे हैं उसने दुनियाभर के खासकर क्रिकेट में अपना करियर बनाने वाले युवा प्रेरणा लेते हैं. हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की. टीम इंडिया से खेलने के पहले धोनी रेलवे में काम किया करते थे और वे टिकट कलेक्टर के पद पर तैनात थे. ये नौकरी भी उन्हें क्रिकेट की बदौलत ही मिली थी लेकिव ने इस नौकरी में खुश नहीं थे और उन्होंने आखिरकार क्रिकेट के लिए ये नौकरी छोड़ दी.

धोनी का ये फैसला सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी सही साबित हुआ. धोनी न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज बने साथ भारत के सफलतम कप्तान बने. धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ICC के तीनों खिताब ( T20 WC, ODI WC और चैंपियंस ट्रॉफी ) जीते हैं. धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट में 4876 रन, 350 वनडे में 10,773 रन और 98 टी 20 मैचों में 1617 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- निकोलस पूरन रॉकेट शॉट से थर-थर कांपे क्रुणाल पांड्या, 5 सेकेंड तक हवा में उछलने के बाद गिरे धड़ाम, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

MS Dhoni Marnus Labuschagne Shane Bond Nathan Lyon
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.