महीने भर भूखे-प्यासे रहकर यह 5 खिलाड़ी टीम को जिताने के लिए लगा देते हैं जान, देश के लिए नहीं छोड़ते कोई कसर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
महीने भर भूखे-प्यासे रहकर यह 5 खिलाड़ी टीम को जिताने के लिए लगा देते हैं जान, देश के लिए नहीं छोड़ते कोई कसर

Cricketers: इन दिनों रमज़ान का पाक महीना चल रहा है. पूरी दुनिया में रमज़ान का पाक त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है, वहीं दुनिया कि सबसे बड़ा लीग यानी आईपीएल 2023 31 मार्च से दस्तक देने के लिए तैयार है और आज के इस लेख में  हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के वह पांच क्रिकेटर के बारें मो जो रमजान में रोज़ा रख कर अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रर्दशन करते हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान से लेकर इंग्लैंड के क्रिकेटरों (Cricketers) तक का नाम शामिल है.

मोइन अली (Moeen Ali)

publive-image

इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार मोइन अली (Top Five Players) का इस लिस्ट में पहला नाम आता है. मोइन आईपीएल में सीएसके का अहम हिस्सा हैं और उनके करियर में ऐसा कई बार हुआ है जब उन्होंने रोज़ा रखकर अपनी टीम को जीत दिलाई है और इस बार भी मोइन रोज़े के साथ आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं. उन्हें 8 करोड़ खर्च कर सीएसके ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

राशिद खान (Rashid Khan)

publive-image

दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों की लिस्ट में शुमार राशिद खान  (Top Five Players) भी हर साल रमज़ान में रोज़े रखते हैं. अधिकतर हर बार रमज़ान में ही आईपीएल का सीज़न खेला जाता है. साल 2021 में जब राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थें तब उनके साथ डेविड वॉर्नर और केन विलयमसन ने भी रोज़ा रखा था वहीं राशिद ने इस दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो को भी साझा किया था.

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)

publive-image

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Top Five Players) काफी धार्मिक हैं. उन्हें अकसर मैदान पर नमाज़ अदा करते हुए भी देखा जाता है. गौरतलब है कि रिज़वान रमज़ान के महीने में सारे रोज़े रखते हैं और साथ में साथी खिलाड़ियों को भी रोज़ा रखने की नसीहत पेश करते हैं. वह रोज़े में अपनी टीम की ओर से अहम योगदान देते हैं. उनकीं टीम इस साल पीएसएल के फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था.

इमरान ताहिर (Imran Tahir)

publive-image

साउथ अफ्रिका के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ इमरान ताहिर भी रोज़ा रखकर अपनी टीम को कई बार जीत दिलवा चुके हैं. इमरान ताहिर ने साल 2021 में सीएसके की तरफ से रोज़ा रखते हुए चार ओवर के अपने स्पेल में 16 रन देकर चार विकेट झटके थें. बता दें कि इमरान ताहिर का शुमार आईपीएल के बेहतरीन गेंदबाज़ो मे होता है. फिलहाल वह इस साल किसी बी टीम का हिस्सा नहीं है.

मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)

publive-image

अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर मोहम्द नबी (Top Five Players) का भी इस लिस्ट मे नाम शामिल है. मोहम्मद नबी ने कई बार रमज़ान में रोज़ा रखकर अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रर्दशन किया है. इस बार भी कई खिलाड़ी रोज़ा रखकर आईपीएल में धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे.  37 साल के इस क्रिकेटर ने अपने करियर में धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़े: IPL में कप्तानी कर चुके 5 विदेशी कप्तान, आज के दौर में हो चुके हैं गुमनाम, चौथे नंबर का खिलाड़ी तो दुनिया पर कर चुका है राज

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के बारे में रोहित-द्रविड़ को भी नहीं बताया जाएगा? हैरान करने वाली खबर आई सामने

rashid khan imran tahir Moeen Ali Mohammed Rizwan