Cricketer Retirement: साल 2024 बस कुछ ही महीनों बाद खत्म होने वाला है। इस साल कई क्रिकेटर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इन खिलाड़ियों की रिटायरमेंट से हर कोई भावुक हुआ। अब जैसे-जैसे ये साल आगे बढ़ रहा है, कुछ और खिलाड़ियों के संन्यास (Cricketer Retirement) की अटकलें लगाई जा रही है।
ऐसा माना जा रहा है कि किसी भी समय से दिग्गज क्रिकेटर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं। चलिए नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
साल 2024 खत्म होते-होते ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास
1.रविचंद्र अश्विन
भारतीय टीम के लीजेंड स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R. Ashwin) को लेकर भी ऐसा माना जा रहा है कि वह इस साल के अंत तक किसी भी एक फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अभी तक ये खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 750 विकेट ले चुका है। बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट की अटकलों को खारिज कर दिया था।
लेकिन वह इस साल वनडे और टी20 क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट (Cricketer Retirement) अनाउंस कर सकते हैं। अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 156 और 72 विकेट दर्ज हैं।
2.शाकिब अल हसन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाबिक अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टी20 क्रिकेट और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायमेंट (Cricketer Retirement) का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि निजी कारणों से वह जल्द ही सभी प्रारुपों से संन्यास ले सकते हैं।
शाकिब के करियर की बात करें तो उन्होंने 70 टेस्ट, 247 वनडे और 127 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4600, 7570, 2551 रनों के साथ 242, 317, 1490 विकेट दर्ज हैं।
3.एंजेलों मैथ्यूज
एंजेलो मैथ्यूज़ (Angelo Mathews) ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Cricketer Retirement) लेने का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में वे वापस टीम में लौटे और वर्ल्ड कप में खेले। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और एंजेलों मैथ्यूस के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है।
भारत के खिलाफ भी उनकी संन्यास की चर्चाएं जोरों पर थी। 2024 के खत्म होने तक वह भी पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। मैथ्यूज ने 113 टेस्ट मैचों में 7852, 226 वनडे में 5916 और 90 टी20 में 1416 रन बनाए हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 204 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः शुभमन गिल या ऋतुराज गायकवाड? कौन है टी20 में बेस्ट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
यह भी पढ़ेंः इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर मुंबई इंडियंस अपने पैर पर मारेगी कुल्हाड़ी, टीम पर बने हुए हैं बोझ