"फेंको तो ऐसा फेंको कि...", सहवाग से लेकर गंभीर तक, नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर झूम उठा क्रिकेट जगत, खास अंदाज में दी बधाई

Published - 28 Aug 2023, 05:46 AM

"फेंको तो ऐसा फेंको कि...", सहवाग से लेकर गंभीर तक, Neeraj Chopra के गोल्ड जीतने पर झूम उठा क्रिकेट...

Neeraj Chopra: अभी तो चंद्रयान-3 की सफलता का सुरूर भारतीयों के दिल और दिमाग से उतरा ही नहीं था कि भारत के गौरव नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देशवासियों का सीना चौड़ा कर दिया है। बीते रविवार नीरज ने बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है।

उनकी इस कामयाबी पर पूरा देश तो झूम ही रहा है, साथ ही क्रिकेट के बड़े-बड़े सितारे भी नीरज चोपड़ा के इस कारनामे की सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने नीरज को बेहद खास अंदाज में बधाई संदेश दिया है।

Neeraj Chopra ने रचा इतिहास

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

भारत की आन-बान और शान नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर हवा में भाला फेंका और फलक से गोल्ड मेडल तोड़ लाए। ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद अब उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी ये कारनामा कर दिखाया है। पिछली बार जो कसर रह गई थी, उसे पूरा करते हुए नीरज चोपड़ा ने अबकी बार 88.17 दूर का थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

इसके साथ ही वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप भी गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। इस ईवेंट में उनके सामने पाकिस्तान के नदीम और चेक रिपब्लिक के याकूब थे। नदील के नाम सिल्वर मेडल आया तो ब्रॉंज याकूब के हिस्से में आया।

कुछ यूं Neeraj Chopra ने जीता गोल्ड

बता दें कि नीरज चोपड़ा की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकी थी। उनका पहला थ्रो फ़ाउल रहा था, लेकिन इसके बाद दूसरे थ्रो में उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया। नीरज ने चीते की रफ्तार से भागते हुए 88.17 दूर भाला फेंका, थ्रो इतना जबरदस्त था कि हाथ से निकलने के साथ ही खुद नीरज को भी अंदाजा हो गया था कि ये गोल्ड मेडल उनके नाम हो गया है। भाला फेंकते ही नीरज चोपड़ा ने हवा में दोनों हाथ उठाकर जश्न मनाया।

तमाम क्रिकेटरों ने दी बधाई

नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर देश भर से बधाई तो मिल ही रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है, इसके अलावा भारत के सभी स्टार क्रिकेटरों ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई संदेश दिया है। जिसमें से सबसे दिलचस्प तरीका वीरेंद्र सहवाग का है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "फेंको तो ऐसा फेंको 4 लोग बोले कि क्या फेंकता है"। उनके अलावा इरफान पठान ने भी जी भर कर नीरज की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं। बाकी क्रिकेटरों के रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें रिएक्शन -

यह भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी के रिश्ते में आई दरार, टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है जिम्मेदार, खुद सूर्या ने किया खुलासा

Tagged:

Virender Sehwag Irfan Pathan neeraj chopra