इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लोक लाज छोड़ अपने ही बहन से कर ली शादी

Published - 29 Dec 2020, 08:17 AM

खिलाड़ी

दुनिया में कई देश और कई धर्म हैं. सभी धर्मो की अपनी मान्यताए हैं. किसी धर्म मे जिस चीज़ की पाबन्दी होती है, दूसरे धर्म में उसी चीज़ को स्वीकार किया जाता है.और शायद इसी अलग सोच के कारण ही अलग अलग धर्मो का उदय हुआ. जिसप्रकार हिन्दू धर्म में बहन भाई का रिश्ता पवित्र माना जाता है. यहां यदि कोई लड़की दूर के रिश्ते में भी बहन लगती है तो उससे शादी करना वर्जित है. जबकि मुस्लिम धर्म में ऐसा नही है.

आज हम आप को बताते है कि वो कौन से ऐसे क्रिकेटर है, जिन्होंने अपनी ही बहन से शादी की है.

शाहिद अफरीदी-

बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर पकिस्तान के ब्लास्टर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने अपनी ही बहन से शादी की है. उनकी पत्नी का नाम है नादिया अफरीदी. जो उनके सगे मामा की बेटी है. यानी वो शाहिद अफरीदी की ममेरी बहन है. नादिया और अफरीदी के चार बच्चे है. चारो बेटियां है. हालांकि एक कार्यक्रम के दौरान शाहिद अफरीदी ने कहा था कि उनका पहला प्यार नादिया नही बल्कि एक स्कूल टीचर थी, जिसपर मेरा दिल आ गया था.

सईद अनवर-

पकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज सईद अनवर का नाम भी इस लिस्ट मे है. सईद अनवर पकिस्तान के लिए ओपनिंग किया करते थे. उनका भी दिल अपनी ही बहन पर आ गया था. जिससे उन्होंने निकाह कर लिया. उनकी पूर्व बहन और वर्तमान पत्नी का नाम है लुबना, लुबना और सईद का विवाह आज से करीब 20 वर्ष पूर्व हुआ था. दोनों आज भी साथ रहते है. लुबना सईद के सगे चाचा की लड़की हैं. लुबना पेशे से डॉक्टर है.

बाबर खान -

इस लिस्ट में एक और नाम आता है पकिस्तान के मशहूर एक्टर बाबर खान. बाबर का पकिस्तान मे अच्छा खासा प्रभुत्व है. पकिस्तान में उनके लाखों चाहने वाले हैं और जाने माने कलाकार है. उनकी बहन का नाम था सना खान, वही उनकी पत्नी का भी नाम है मतलब उन्होंने भी अपनी बहन से ही शादी की है. उनकी पहली पत्नी की मौत हो गयी थी तो उन्होंने 9वीं में पढने वाली अपनी चचेरी बहन से शादी कर ली.

नुसरत फतेह अली खान -

पकिस्तान के मशहूर सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान जिनके गाने न केवल पकिस्तान बल्कि हिन्दुस्तान में भी बराबर सुने और पसंद किए जाते है. इन्होने कई हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज दी है. इन्होने भी अपनी बहन से शादी की है. इनकी बहन/ पत्नी का नाम नहीद है. नहीद नुसरत फतेह अली खान के चाचा की लड़की हैं.