वॉर्नर से लेकर सचिन-विराट तक... होली के रंग में रंगा पूरा क्रिकेट जगत, भारत से लेकर विदेशी खिलाड़ियों ने भी मनाया जमकर जश्न

Published - 08 Mar 2023, 06:58 AM

Cricketers holi wishing: वॉर्नर से लेकर सचिन-विराट तक... होली के रंग में रंगा पूरा क्रिकेट जगत, भारत...

Cricketers holi wishing: आज यानि 9 मार्च को पूरे भारतवर्ष में रंगों का सबसे प्यारा त्योहार होली (Holi 2023) पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कुछ समय निकाल कर जमकर होली खेली थी. जिसका वीडियो शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर साझा किया था.

जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और टीम के अन्य सदस्य बस में जमकर होली खेलते हुए नजर आ रहे थे. फैंस ने खिलाड़ियों के इस अवतार काफी पसंद किया था. वहीं होली के इस खास अवसर पर क्रिकेटर (Cricketers holi wishing) देशवासियों को विश (Wish) करना कैसे भूल सकते थे. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों ने अपने-अपने खास अंदाज में होली की शुभकामनाएं दी है.

Cricketers holi wishing: होली के रंग में डूबे भारतीय खिलाड़ी

Image

भारत देश पूरी तरह से इस समय होली (Holi) के रंग में रंगा हुआ है, कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक इस पर्व की धूम है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम इस से अछूती कैसे रह सकती है. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से लौहा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों ने होली का जश्न मानने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ा है.

इस खास मौके पर खिलाड़ी (Cricketers holi wishing) देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दें रहे हैं. रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि दोस्तों और परिवार के साथ रंग, आनंद, भोजन और मस्ती का दिन. आप सभी इसका भरपूर आनंद लें . वहीं उन्होंने जानवरों को खास मैसेज लिखते हुए कहा, होली खेलो लेकिन थोड़ा संभालके और आवारा पशुओं को बचाके. वहीं तमाम दिग्गज विराट कोहली से लेकर सूर्यकुमार, कुलदीप यादव, सचिन तेंदुलकर कर ट्वीट कर होली की बधाई दे रहे हैं.

खिलाड़ियों ने देशवासियों की दी होली की शुभकामनाएं

यह भी पढ़े: WPL 2023: विदेशी महिला खिलाड़ियों पर चढ़ा होली का खुमार, रंग-गुलाल उड़ाते हुए देसी स्टाइल में लगाए ठुमके, यहां देखें –

Tagged:

Virat Kohli india cricket team david warner sachin tendulkar