भारत में लिया जन्म लेकिन, नाम पाकिस्तान का किया रोशन, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने PAK लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
Published - 24 Aug 2022, 09:34 AM

Table of Contents
Cricket: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) के मैदान में सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंदी हैं. पड़ोसी देश होने के बावजूद दोनों ही देशों के बीच रिश्ते जरा भी सही नहीं है. भारत में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है और यही हाल बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान में भी है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सालों से दोनों टीमें एक दूसरे के आमने -सामने किसी द्विपक्षीय सीरीज में खेलते नजर नहीं आई हैं.
लेकिन कोई भी इंटरनेशनल इवेंट हो तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का नज़ारा कुछ अलग ही होता है. ऐसे में हम आज आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो इंडिया में पैदा हुए लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी टीम की तरफ से भी काफी क्रिकेट (Cricket) खेला है.
1. माजिद खान
भारतीय टीम के लिए क्रिकेट (Cricket) खेलने वाले जहांगीर खान के बेटे माजिद खान इस लिस्ट में पहले स्थान पर आते हैं. माजिद खान लुधियाना में साल 1946 में पैदा हुए थे. जन्म के कुछ समय बाद ही वो पाकिस्तान चले गये थे ऐसे में माजिद ने अपना घरेलू क्रिकेट खेला था. लाहौर लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें 1964 में पाकिस्तान नेशनल टीम में मौका दिया गया है. माजिद खान टेस्ट क्रिकेट में लंच से पहले शतक लगाने वे चुनिन्दा खिलाड़ियों में से एक है.
2. हनीफ मोहम्मद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के शुरुआती खिलाड़ियों में से एक हनीफ मोहम्मद का जन्म साल 1934 में जूनागढ़ में हुआ था. हनीफ पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले सादिक, मुश्ताक और वजीर के भाई हैं. हनीफ ने अब्दुल अज़ीज़ से क्रिकेट के गुण सीखे हैं जो टेस्ट क्रिकेट सलीम दुरानी के पिता हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 337 रन की शानदार पारी के चलते रातों-रात लोकप्रियता हासिल की है. इसके अलावा उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 499 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. पाकिस्तान में क्रिकेट की लोकप्रियता का श्रेय हनीफ मोहम्मद को दिया जा सकता है.
3. आसिफ इकबाल
साल 1943 में हैदराबाद में जन्मे आसिफ इकबाल ने भारत में रहते हुए काफी क्रिकेट खेला है. साल 1961 में उनका परिवार भारत छोड़कर पाकिस्तान में बस गया था. बता दें कि वो पूर्व भारतीय खिलाड़ी गुलाम अहमद और सानिया मिर्ज़ा के रिश्तेदार हैं. भारत में जन्म लेने के बाद भी उन्होंने साल 1973 में अपना वनडे डेब्यू पाकिस्तान की तरफ से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ किया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 58 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम क्रमश: 3575 रन और 330 रन दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में वो 11 शतक भी लगा चुके है.
Tagged:
cricket