VIDEO: जडेजा से लेकर जॉन्टी रोड्स तक सब फेल, यहां देखिए क्रिकेट इतिहास का सबसे अद्भुत कैच, खिलाड़ी ने टांगों से लपकी गेंद

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: जडेजा से लेकर जॉन्टी रोड्स तक सब फेल, यहां देखिए क्रिकेट इतिहास का सबसे अद्भुत कैच, खिलाड़ी ने टांगों से लपकी गेंद

क्रिकेट (Cricketer) को अनिश्चिकताओ का खेल कहा जाता है। इस खेल में खिलाड़ी अपने कमाल के प्रदर्शन से खेल प्रेमियों के दिल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल करती है। ऐसे ही कई मैदान में कई चुस्ती-फुर्ती करने के लिए पहचाने जाते है। अगर बात करे विश्व के सबसे बेस्ट फिल्डर्स की तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स पाया जाएगा।

वह फिल्डिंग के स्थर को एक अलग लेवल पर लेकर जा चुके है। वह अपनी सदी के सबसे घातक फिल्डर्स में से एक थे जो कई भी किसी भी स्थान पर क्षेत्ररक्षण करते हुए हवा में ऊंछल कर कैच लपक सकते है। इसी बीच आज हम इस आर्टिकल के जरिए गली मौहल्ले में लोकल क्रिकेट खेलने वाले एक खिलाड़ी (Cricketer) के बारे में बताने जा रहे है जो अपने एक बेहतरीन कैच के चलते सुर्खियों में आ गया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लोकल फिल्डर ने पकड़ा आश्चचर्यजनक कैच

फील्डर ने 49 पर लपका कैच तो गुस्से से आगबबूला हो गया बल्लेबाज, मैदान में ही बल्ले से पीटकर किया अधमरा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में लोकल टूर्नामेंट खेल रहे एक खिलाड़ी (Cricketer) ने मैदान पर बेहतरीन फिल्डिंग का मुजायरा पेश किया।  दरअसल, वीडियो में एक लंबे कद के खिलाड़ी ने बाउंड्री के बाहर जा रही छक्के वाली गेंद को अपनी चुस्ती और फुर्ती से कैच में तब्दील किया। इस दौरान वह बाउंड्री के भीतर भी घुस गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने गेंद को पैर से लात मार  हवा में ऊंछाला।

जिसे अन्य खिलाड़ी द्वारा पकड़ लिया जाता है। इस प्रकार की अविश्वसनीय फिल्डिंग को देखकर मैदान में बैठे हुए दर्शक हक्के- बक्के रह गए। वहीं उनके साथी खिलाड़ी (Cricketer) भी इस कैच को लपकने के बाद अपने आप को जश्न मनाने से नहीं रोक पाए और बीच मैदान में ही शाबासी देने लगे। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है।

https://www.instagram.com/reel/Coj3hAFI2FU/?igshid=MDJmNzVkMjY%3D&fbclid=IwAR3ua8sCsKYBW_wXzCogkMezd4qHjdc1yaFixn3scD136HTX2CabiVk_gn0

विश्व के सबसे बेस्ट फिल्डर जोंटी रोड्स

दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स अपनी बेहतरीन फिलंडिंग की वजह से जाने जाते थे। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricketer) करियर में एक से एक लाजवाब कैच लपके है। उन्होंने फिल्ड की हर पोजीशन पर खड़े होकर शानदार कैच लपके है। वहीं उनके करियर की बाद करे उन्होंने टेस्ट में 52 और एकदिवसी क्रिकेट में कुल 24 मुकाबलो खेले है।

JONTY RHODES cricket indian cricket team Cricketer