पाकिस्तान के भूकंप पीढ़ितों की मदद के लिए क्रिकेटर शादाब खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, अफरीदी ने भी की अपील
Published - 26 Sep 2019, 01:29 PM

Table of Contents
उत्तरी पाकिस्तान में मंगलवार को आए भूकंप में जान-माल को काफी नुकसान पहुंचाया था। जिसके कारण कई लोगों को अब समस्याओं से जूंझना पड़ रहा है। इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी आगे बढ़कर अपने भुकंप पीढितों की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली सीरीज की फीस भूंकप पीढ़ितों को देने की बात कहकर सभी का दिल जीत लिया।
शादाब खान ने ट्वीट कर किया ऐलान
I pledge to donate all my match fees from the #PAKvSL series to the ppl affected by the #earthquake in Pakistan today. Let’s try to help our brothers and sisters in need.
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) September 24, 2019
शादाब ने ऐलान करते हुए अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा, "मैंने पाकिस्तान-श्रीलंका सीरीज से मिलने वाली पूरी मैच फीस को पाकिस्तान में आए भूकंप प्रभावितों को देने का संकल्प लिया है। आइये जरूरत के वक्त हम अपने भाइयों और बहनों की मदद करने की कोशिश करते हैं।"
अफरीदी ने की लोगों से अपील
Very tragic news about the earthquake, please help the affected people wholeheartedly. My prayers are with everyone affected and victims. May Allah bless us all?
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 24, 2019
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी भूकंप पीढ़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- "भूकंप के बारे में पता चला, बेहद दुखद खबर। कृपया प्रभावित लोगों की खुले दिल से मदद करें। सभी प्रभावितों और पीड़ितों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं, अल्लाह सबका भला करे।"
आपको बता दें, भूकंप ने इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी, लाहौर, सियालकोट, सरगौधा, चित्राल, मालखंड, मुल्तान समेत 22 शहरों को हिला दिया है। झटके 8 से 10 सेकंड तक महसूस किए गए।
पाकिस्तान की मेजबानी में होगी सीरीज
27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच वनडे और टी 20 सीरीज खेली जाएगी।आपको बता दें, इस दौरान कराची के नेशनल स्टेडियम में 27 सितंबर, 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इसके बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5, 7 और 9 अक्टूबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी।
Tagged:
पाकिस्तान