मुंबई इंडियंस की जर्सी में पाकिस्तान सुपर लीग खेलने पहुंचा यह खिलाड़ी, कराची किंग्स टीम का है हिस्सा
Published - 14 Nov 2020, 09:50 AM

Table of Contents
आईपीएल यूएई के मैदानों पर खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने साल खिताब पर कब्जा जमाया। आईपीएल का सीजन खत्म होने के बाद अब सभी खिलाड़ी अपने घर लौट गए हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग खेलने पाकिस्तान गए। इसी क्रम में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग खेलने पाकिस्तान गया लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि वह मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनकर पाकिस्तान पहुंचा।
मुंबई की जर्सी पहनकर पाकिस्तान पहुचा खिलाड़ी
मुंबई आईपीएल की अब तक की सबसे सफल टीमों में से एक है। मुंबई ने अब तक 5 बार खिताब पर आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुंबई इंडियंस में एक बड़ी चीज और देखने को मिलती है कि वह अपने टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करते हैं। इसका बड़ा नुकसान उन खिलाड़ियों को होता है जो टीम से जुड़े होते हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता।
इन्हीं खिलाड़ियों में एक क्रिकेटर शेरफेन रदरफोर्ड भी थे जो कि मुंबई इंडियंस में शामिल थे लेकिन उन्हें एक मैच में भी टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। आईपीएल खत्म होने के बाद शेरफेन रदरफोर्ड (sherfane rutherford) पाकिस्तान सुपर लीग खेलने पाकिस्तान पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर ही उनकी टीम ने उनका स्वागत किया और उनका पिक्चर खींचकर ट्विटर पर शेयर किया।
पाकिस्तान सुपर लीग खेलने पहुंचे शेरफेन रदरफोर्ड
Arrival of our ? #King #SherfaneRutherford for the Playoffs of #HBLPSLV ??
Karachi Kings Phir Se Tayyar Hai‼️#HBLPSLV #KarachiKings #YehHaiKarachi #PhirSeTayyarHain pic.twitter.com/qGMNBAf7dG— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) November 11, 2020
वेस्टइंडीज का यह क्रिकेटर जब पाकिस्तान सुपर लीग खेलने पाकिस्तान पहुंचा और उसका पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो लोगों ने इसे देखकर काफी मजाक बनाया दरअसल इस क्रिकेटर ने मुंबई इंडियंस का मास्क पहने हुआ था और उनकी जर्सी भी मुंबई इंडियंस की ही थी।
एक क्रिकेट फैंस ने यही कमेंट कर दिया कि इस बार मुंबई इंडियंस पाकिस्तान में भी ट्रॉफी जीतने वाली है। अगर इस साल आईपीएल के दौरान रदरफोर्ड के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया मगर उन्हें टीम के लिए एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान सुपर लीग में वह कराची किंग्स का हिस्सा है उम्मीद है कि उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा।
कोविड की वजह से स्थगित हुआ था पाकिस्तान सुपर लीग
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाने हैं यह टूर्नामेंट इस साल मार्च में प्लेऑफ से पहले कोरोनावायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया था 14 नवंबर से इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे वही फाइनल मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा।
Tagged:
मुंबई इंडियंस पाकिस्तान सुपर लीग