क्रिकेट बिरादरी ने हेडिंग्ले में तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा की पारी की सराहना की, तारीफ में कई बड़ी बात

author-image
पाकस
New Update
India team

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बल्ले ने कई आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने खेल के तीसरे दिन 91 रन बनाए।

इस पारी के बाद से उन्होंने अपनी फॉर्म में भी वापसी की। वो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के सिर्फ 8 रन पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। पहली पारी में सिर्फ 1 रन पर आउट होने के बाद वो आलोचकों के निशाने पर थे।

रोहित ने की Cheteshwar Pujara की तारीफ

rohit Cheteshwar Pujara

दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की और फिर विराट कोहली के साथ 99 रन की साझेदारी के दौरान मानसिक मजबूती का परिचय दिया। उनकी पारी का ही नतीजा था कि भारत ने खुद को तीसरे दिन तक बचाए रखा था। इसके बाद रोहित शर्मा ने प्रेस मीटिंग में पुजारा की बल्लेबाजी की तारीफ की। रोहित से जब पुजारा की बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा,

"ईमानदारी से कहूं तो पुजारा की बल्लेबाजी के बारे में कोई बात नहीं हुई है। मुझे लगता है कि बातचीत केवल बाहर हो रही है। Cheteshwar Pujara के साथ टीम या ड्रेसिंग रूम के अंदर एक भी बार बातचीत नहीं हुई है। हम जानते हैं कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं। जब आपके पास ऐसा अनुभवी खिलाड़ी होता है, तो मुझे नहीं लगता कि बहुत चर्चा की जरूरत है।" 

तीसरे दिन के खेल के बाद प्रशंसकों के साथ ही क्रिकेट दिग्गजों में भी Cheteshwar Pujara की जुझारू बल्लेबाजी की चर्चा हो रही है। उनमे से कुछ पर आप भी नजर डालें।

रोहित शर्मा चेतेश्वर पुजारा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021