देश से ज्यादा पैसे से प्यार करता है ये ऑल राउंडर, खुद बयान देकर मचाई सनसनी, बोला - "पैसे के लिए तो..."

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
देश से ज्यादा पैसे से प्यार करता है ये Cricketer, खुद बयान देकर मचाई सनसनी, बोला - "पैसे के लिए तो..."

Cricketer: दुनियाभर में तरह-तरह की क्रिकेट टी20 लीग खेली जा रही हैं, जिनमें हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी काफी उत्सुक रहते हैं। पिछले कुछ सालों में आईपीएल, बीबीएल, एसए20 जैसी 20 ओवर की लीगों ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। इन टी20 लीगों की वजह से खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसको लेकर कई क्रिकेट दिग्गज गुहार भी लगा चुके हैं। वहीं, हाल ही में वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे सब हक्के-बक्के रह गए हैं। उनका कहना है कि फ्रेंचाइजी लीग की वजह से टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है।

देश ज्यादा पैसों से ही इस Cricketer को प्यार!

IPL Trophy

टेस्ट क्रिकेट को लेकर कोई ना कोई बयानबाजी होती रहती है। दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि धीरे-धीरे टेस्ट क्रिकेट से खिलाड़ियों को रुचि खत्म हो रही है और उनका झुकाव टी20-वनडे पर ज्यादा हो रहा है। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज जेसन होल्डर (Jason Holder) का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में एक

“जब आपके सामने ऐसी दुविधा होती है, जहां आप एक्स राशि के लिए एक टेस्ट सीरीज और तीन गुना राशि के लिए एक फ्रेंचाइजी खेल सकते हैं, तो आपके खिलाड़ी अधिक पैसे कमाने का ही विकल्प चुनेंगे।”

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर की चिंता प्रकट

publive-image

जेसन होल्डर ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के बारे में करते हुए कहा कि इसको बचाने के लिए एक ही तरीका है कि टीम के पास एक साल में टेस्ट क्रिकेट के लिए एक विंडो हो ताकि आप अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उपलब्ध रख सकें। उन्होंने (Jason Holder) दावा किया कि,

“टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखने का एकमात्र तरीका यह है कि आपके पास एक साल में टेस्ट क्रिकेट के लिए एक विंडो हो ताकि आप अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उपलब्ध रख सकें। लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आपको अपने टेस्ट खिलाड़ियों को सही सैलरी देने की जरूरत है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया और भारत सबसे ऊपर हैं, जबकि बाकी सभी टीमें काफी नीचे हैं।”

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Jason Holder ipl South Africa team