इन 3 खिलाड़ियों की LIVE मैच में ही हो गई थी मौत, लंबे समय तक क्रिकेट जगत में छाया रहा मातम, लिस्ट में 2 भारतीय

Published - 21 Aug 2022, 08:32 AM

इन 3 खिलाड़ियों की LIVE मैच में ही हो गई थी मौत, लंबे समय तक क्रिकेट जगत में छाया रहा मातम, लिस्ट मे...

क्रिकेट के मैदान पर एक क्रिकेटर (Cricketer) के लिए कितना जोखिम होता है. इस बात का अंदाज एक खिलाड़ी ही लगा सकता है, क्योंकि फैंस आज के युग में तेज गेंदबाजों को पसंद करते हैं जो अपनी तेज रफ्तार से 22 गज की पिच पर बल्लेबाजों के होश उड़ा देते हैं. कई बार तो बल्लेबाज तेज रफ्तार से बुरी तरह से जख्मी हो जाते हैं.

जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ जाता है, लेकिन हम जिन तीन खिलाड़ियों की बारे में बताने जा रहे हैं. वो खिलाड़ी कभी दोबारा मैदान पर लौटकर वापस नहीं आए. जी हां क्रिकेट के मैदान पर मिली चोट से इन 3 खिलाड़ियों की जान चली गई थी. ये देखकर पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई थी. चलिए जानते है कौन है वो 3 खिलाड़ी?

1. फिलिप ह्यूज

Phillip Hughes

क्रिकेट के मैदान पर एक क्रिकेटर (Cricketer) अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक देता है. ताकि उसकी टीम विपक्षी टीम को हरा दें. लेकिन 27 नंवबर साल 2014 में क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसी घटना घटी थी. जिसने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर दिया था.
जी हां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) की 24 नवंबर 2014 को एक घरेलू मैच के दौरान सीन एबॉट का बाउंसर उनके सिर पर लगा, हालांकि उन्होंने हेलमेट पहना था लेकिन गर्दन के हिस्से पर गेंद लगने के कारण वह बुरी तरह चोटिल हो गए और इस चोट चलते उनका निधन हो गया. ऑस्ट्रेलिया में जन्मे फिलिप ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 25 वनडे इंटरनेशनल और 1 टी20 मैच खेला था.

2. रमन लांबा

Raman Lamba
Raman Lamba

इस लिस्ट में भारतीय किकेटर रमन लांबा (Raman Lamba) का भी नाम शामिल है. जिनका 23 फरवरी साल 1998 को फिल्डिंग के दौरान बॉल लगने से मैदान पर ही निधन हो गया था. दरअसल रमन ढाका क्लब क्रिकेट मैच में बिना हेलमेट पहने हुए फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान बल्लेबाज मेहराब हुसैन ने तगड़ा शॉट खेला और वो जाकर सीधा लांबा के सिर पर जा लगा. जिसके बाद उनके सिर से खून का बहाव इतना ज्यादा था कि मैदान पर ही उनका निधन हो गया. वहीं रमन लांबा के करियर की बात की जाए तो उनका करियर टीम इंडिया के लिए लंबा नहीं रहा. इसी वजह से उन्होंने 4 टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले थे.

3. जुल्फिकार भट्टी

Zulfiqar Bhatti
Zulfiqar Bhatti

पाकिस्तान के खिलाड़ी जुल्फिकार भाट्टी (Zulfiqar Bhatti) के साथ भी भारतीय खिलाड़ी रमन लांबा के जैसा ही हादसा पेश आया था. जुल्फिकार एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उनके सीने पर गेंद लगी और भाट्टी जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां जाते ही डॉक्टर्स ने 22 साल के युवा खिलाड़ी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तीन दिन का शोक भी रखा गया था.

Tagged:

Cricketer
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर