पहले ओवर में खोए 4 विकेट, फिर 87 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, इंडोनेशिया ने विश्व कप में जिम्बाब्वे को रौंदकर दर्ज की पहली रोमांचक जीत

Published - 21 Jan 2023, 06:48 AM

ZIM-WMN vs INA-WMN: पहले ओवर में खोए 4 विकेट, फिर 87 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, इंडोनेशिया ने विश्व कप...

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप बड़े ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। वहीं, 20 जनवरी को ज़िम्बाब्वे और इंडोनेशिया (ZIM-W vs INA-W) के बीच प्लेऑफ़ का मुकाबला खेला गया है। ये मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा। इस मैच में इंडोनेशिया की टीम ने इतिहास रच डाला और ज़िम्बाब्वे जैसी टीम को इस मैच में शर्मनाक शिकस्त देकर अपना दम पूरी दुनिया को दिखाया। बेनोनी में खेले गए इस मुकाबले में इंडोनेशियाई टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है।

ZIM-W vs INA-W: इंडोनेशियाई टीम ने जीत हासिल कर रचा इतिहास

ZIM-W vs INA-W

दरअसल, क्रिकेट की दुनिया में ज़िम्बाब्वे टीम काफी जाना-माना नाम है, जबकि उस पैमाने पर इंडोनेशिया अभी कुछ भी नहीं। लेकिन 21 जनवरी को ज़िम्बाब्वे को मात देने के बाद इंडोनेशियाई टीम ने अपनी पहचान बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ा लिया है। टॉस जीतकर ज़िम्बाब्वे (ZIM-W vs INA-W) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का पहला विकेट पारी की पहली गेंद पर गिर गया।

इसके बाद दूसरा झटका तीसरी गेंद पर लगा और तीसरे ओवर की पहले गेंद पर चौथा विकेट खोया। 5वें ओवर में नी लूह देवी ने इंडोनेशिया टीम के लिए चौथा विकेट हासिल किया। पावरप्ले में चार विकेट गंवा देने के बाद ज़िम्बाब्वे को 3 और विकेट का नुकसान हुआ। इंडोनेशियाई गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन का नतीजा ये हुआ कि टॉस विजेता टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 87 रन का मामूली-सा टारगेट ही सेट कर सकी।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले ODI पर बारिश लगाएगी ग्रहण? जानिए पिच पर किस टीम का पलड़ा रहेगा हाल

ZIM-W vs INA-W: गेंदबाजों के बाद इंडोनेशियाई बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा

ZIM-W vs INA-W

गेंदबाजों के बाद इंडोनेशियाई बल्लेबाजों (ZIM-W vs INA-W) ने टीम के लिए मोर्चा संभाला है। छोटा लक्ष्य हासिल करने लिए पूरी टीम ने अपना जी जान लगा दिया। क्योंकि टीम जानती थी कि अगर वह ये मुकाबला जीत जाती हैं तो वह अंडर 19 T20 विश्व कप में इतिहास रच सकती हैं। ऐसे में इंडोनेशिया टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखा 7 विकेट खोकर दिए गए टारगेट को प्राप्त कर लिया और 3 विकेट से जीत अपने नाम की। ये ICC इवेंट में इंडोनेशिया की पहली जीत है।

ये भी पढ़ें: स्कॉटलैंड के 9 बल्लेबाज नहीं बना पाए 5 रन से ज्यादा, भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक

Tagged:

U-19 Women T20 World Cup
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.