ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे में कटी पाकिस्तान की नाक, शतक के जवाब में मिला 2 शतक, अपने घर में पाक को रौंदकर जिम्बाब्वे ने 7 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत
Published - 24 May 2023, 05:08 AM

Table of Contents
ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान टीम के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें जिम्बाब्वे पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ रही है। तीसरे वनडे में जीतने के बाद लगा पाकिस्तान अपने रंग में लौट आई है। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं बल्कि चौथे वनडे में एक बार फिर घरेलू टीम ने जबरदस्त वापसी की और 7 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की. इस कमबैक के साथ ही जिम्बाब्वे ने 6 मैचों की इस सीरीज में पाकिस्तान पर 3-1 की शानदार बढ़त भी बना ली है। कैसा रहा चौथे मुकाबले का हाल आइये जानते हैं।
ओमेर यूसुफ की शतकीय पारी की बदौलत पाक ने 295 रन का दिया था लक्ष्य
इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर पाकिस्तान की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद ओमेर यूसुफ ने पाकिस्तान की गिरती पारी को संभाला। उन्होंने 126 गेंदों का सामना करते हुए 153 रन की शतकीय पारी खेली। साथ ही उन्होंने कामरान गुलाम के साथ 134 रन की साझेदारी भी की।
हालांकि यह साझेदारी ज्यादा देर तक चल नही सकी। कामरान गुलाम ने इस दौरान 55 रन बनाए। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। ओमेर यूसुफ और कामरान गुलाम की पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 295 रन का लक्ष्य खड़ा किया था।
ब्रैड इवांस ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवांस ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होंने पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाते हुए पांच अहम विकेट लिए। ब्रैड इवांस के अलावा वेलिंगटन मसाकाद्जा ने दो विकेट चटकाए। वहीं, विक्टर न्याउची और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 1-1 विकेट अपने अपने खाते में जोड़ा।
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत
जिम्बाब्वे ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की। टीम का पहला विकेट तदिवानशे मारुमनी के रूप में आया। लेकिन इसके बाद जॉयलॉर्ड गंबी और क्रेग एर्विन के बीच 200 से अधिक रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने इस दौरान अपना शतक लगाया। जॉयलॉर्ड गम्बी ने 124 गेंदों में 111 रन बनाए।
वहीं क्रेग एर्विन ने 144 गेंदों का सामना करते हुए 161 रन की धुंआधार शतकीय पारी खेली। हालांकि टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने अपना काम पूरा कर दिया था. इसके बाद वेस्ली मधेवीरे ने जिम्बाब्वे को 17 गेंद रहते ही जीत दिला दी थी। जिम्बाब्वे ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ ही घरेलू टीम इस सीरीज में 3-1 से बढ़त भी बना चुकी है। बताते चलें कि शाहनवाज धानी को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज सफल अपना जलवा नहीं बिखेर सका।
Tagged:
Craig Ervine ZIM vs PAK जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम ZIM A vs PAK A