Zaheer Khan Praised Bhuvneshwar Kumar

Team India के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भले ही पहले मैच में उनका परफ़ॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने बाकी के मैचों में अपनी गेंदबाजी से दुश्मन खेमे में खलबली मचा दी। वहीं, उनकी इस फॉर्म को देखने के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भुवी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।

Bhuvneshwar Kumar की तारीफ में जाहीर खान ने पढ़े कसीदे

Bhuvneshwar Kumar IND vs SA T20

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका भारत के बीच जारी टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। जिसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दूसरे गेम में भुवनेश्वर के शानदार स्पेल के लिए उनकी तारीफ की। जहीर खान से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के लिए फिट और स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है। जाहीर कहा ने अपने बयान में कहा,

”वह हमेशा चीजों को बहुत सरल रखते हैं। उनके पास इस स्तर पर खेलने का अनुभव है। वह स्थिति और परिस्थितियों को समझता है। वह विकेट-टू-विकेट हिट करता है, उन एरिया को हिट करता है, और उन लंबाई को हिट करता है। जब प्रिटोरियस आए (दूसरे टी20 में बल्लेबाजी करने के लिए), तो वह अपनी भूमिका जानता था। तो, नकल-बॉल का इस्तेमाल करना स्मार्ट तरीका था।”

‘Bhuvneshwar Kumar को पता है कि किस बल्लेबाज को कैसी गेंद डालनी है’

Bhuvneshwar Kumar

जाहीर खान ने आगे बातचीत करते हुए कहा है कि भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) को पता है कि उन्हें किस बल्लेबाज को कैसी गेंद डालनी है। जाहीर ने आगे कहा,

“वह समझता है कि किस बल्लेबाज के लिए क्या उपयोग करना है जिसके परिणामस्वरूप विकेट मिल सकता है। वह अनुभवी हैं। फिटनेस एक चिंता का विषय रहा है, लेकिन उसके लिए टॉप पर रहना महत्वपूर्ण है। नहीं तो भुवी से हम जो पाना चाहते हैं, वह वैसे ही रहने वाला है। भारत के दृष्टिकोण से, यह महत्वपूर्ण है कि वह फिट और स्वस्थ रहे ताकि वह विपक्षी टीम का नुकसान करना जारी रख सके और अन्य गेंदबाजों की भी मदद कर सके।”

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के हुए तीन मैचों में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने छह विकेट हासिल की है। पहले मैच का उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने दूसरे मैच से शानदार वापसी की है। पहले मैच में कुमार ने 43 रन देकर 1 विकेट, दूसरे मैच मैंच में सिर्फ 13 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए और तीसरे मैच में उन्होंने 21 रन देकर एक विकेट झटका।