वेलेंटाइनडे के खास मौके पर सितारों ने भी अपने प्यार का इजहार किया। जहीर खान ने भी पत्नी के साथ खास अंदाज में पहला वैलेनटाइन डे मनाया है। इसकी एक खूबसूरत तस्वीर तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंंट में पोस्ट की है। जिसे लोग खूब पंसद कर रहे हैं।पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का पत्नी सागारिका के साथ ये पहला वेलेंटाइन डे था। दोनों ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी।
तस्वीरों में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। जहीर खान स्कई रंग का कोट-पैंट पहने हुए हैं। वही सागारिका ने डार्क ब्लू सूट पहल रखा है। शादी के बाद पहले वेलेंटाइन डे पर फैंस को जहीर का खास गिफ्ट खूब पंसद आ रहा है।
पिछले साल दोनों की कोर्ट मैरिज
तेज भारतीय गेंदबाज जहीर खान पिछले साल नवंबर महीने में बेहद ही चुपके अंदाज में अपनी प्रेमिका सागारिका घाटगे से कोर्ट मैरिज की थी। इसकी जानकारी सागारिका की दोस्त विद्या मालावाड़े के एक ट्विट से हुआ था। जिसमें जहीर और सागारिका जयमाला पहने नजर आ रहे थे। हालांकि इस शादी में कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग भी शामिल हुए थे।
‘चक दे इंडिया’ से सागारिका हुई थी फेमस
बता दें कि जहीर खान की पत्नी सागारिका का संबंध बॉलीवुड से है। 10 अगस्त 2007 को आई फिल्म चक दे इंडिया से सागारिका काफी फेमस हुई थी। इसके बाद भी वो छोटे पर्दे पर नजर आती रही। खतरों के खिलाड़ी सीजन-6 व फेयर फैक्टर में भी सागारिका की छलक दर्शकों को देखने को मिली थी। सागारिका मौजूदा समय में 5 हिंदी और एक मराठी व पंजाबी फिल्म में काम कर चुकी हैं।
विश्वकप में जहीर खान का रहा शानदार प्रदर्शन
3 अक्टूबर 2000 में केन्या के खिलाफ एकदिवसीय मैचों पदार्पण करने वाले जहीर खान का विश्वकप 2003 और 2011 में शानदार प्रदर्शन रहा है। जहीर खान ने 10 नवंबर 2000 में बग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दुनिया मं पांचवे स्थान में हैं। उन्होंने दोनों ही विश्वकप में 44 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि जहीर खान तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर में हैं। जहीर खान ने टेस्ट में 311 विकेट 92 मैचों में हासिल किए। वहीं 200 वनडे मैचों में 282 विकेट अपने नाम किया।